फ्लैट या फिर छोटे घरों में रहने वाले लोगों के लिए उनकी बालकनी घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। सुबह के नाश्ते से लेकर अक्सर लोग शाम को वहां पर बैठना पसंद करते हैं। वहीं, जिनके घरों में बगीचा बनाने की जगह नहीं है, वो आजकल बालकनी में ही बगीचा बनाना भी पसंद करते हैं। जी हां, बालकनी गार्डन आजकल चलन में है और देखने में भी सुंदर लगता है। ऐसे में यहां पर हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बालकनी गार्डन को सजाने में मदद कर सकती हैं। इन चीजों की खास बात यह है कि, ये सभी आपके बजट के अनुकूल भी हो सकती हैं। कुल मिलाकर आप अपने बजट में इन सजावटी चीजों के साथ अपने बालकनी के बगीचे की साज-सज्जा को एक नया रूप दे सकते हैं। हालांकी, बालकनी में बगीचा बनाते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इससे जुड़ी जानकारी भी आप यहां देख सकते हैं।
बजट अनुकूल बालकनी गार्डन डेकोरेशन आइटम्स
अपनी बालकनी को बगीचे में बदल रहे हैं, या फिर उसे नया रूप देना है? यहां दी गई खास चीजें आपके काम आ सकती हैं। ये बजट के अनुकूल होने के साथ ही सजावट के लिए भी उपयोगी है, जिन्हें आप अपने बालकनी गार्डन को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-
- प्लांट स्टैंड- जाहिर सी बात है, अगर आप बालकनी में बागवानी कर रहे हैं, तो वहां पर पौधे तो होंगे ही। ऐसे में पौधे रखने वाले स्टैंड आपकी बालकनी को व्यवस्थित और सुंदर दिखा सकते हैं। इनमें आपको अलग-अलग आकार, साइज, रंग और डिजाइन के विकल्प आसानी से मिल जाएंगें, जिनका चुनाव बालकनी को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है। प्लांट स्टैंड के लिए अगर बालकनी में ज्यादा जगह नहीं है, तो इनके लटकाए जाने वाले विकल्प भी देख सकते हैं, जो जमीन में जगह घेरे बिना ही बालकनी को सजाने में मददगार हो सकते हैं।
- गमले- बालकनी में पौधे लगाने के लिए आप तरह-तरह के गमलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल रंग-बिरंगे और कालकृतियों वाले गमले काफी चलन में हैं, जो आपके बगीचे को खूबसूरत बना सकते हैं। वहीं, आप रेलिंग पर लटकाए जाने वाले गमले भी ले सकते हैं, जो बालकनी को बाहर और अंदर दोनों तरफ से सुंदर दिखाते हैं।
- सोलर लाइट- रात या फिर हल्के अंधेरे के समय में बालकनी में बैठकर बाहर के नजारे लेने हैं, तो सोलर लाइट आपके लिए अच्छी रहेंगी। ये बालकनी गार्डन को एक जगमगाता हुआ रूप देती हैं और इन्हें लगाने से बिजली खर्च भी नहीं होगा, क्योंकि ये सोलर एनर्जी से चलती हैं। इनमें आपको कई तरह के आकार में आने वाले विकल्प मिल जाएंगें, जिन्हें आप अपने बालकनी वाले बगीचे में लगा सकते हैं।
- बर्ड हाउस- अपने बालकनी के बगीचे में चिड़ियों और पक्षियों को बुलाना चाहते हैं, तो आप उनके लिए बर्ड हाउस लगा सकते हैं। बाजार में तरह-तरह के घरोंटे उपलब्ध हैं, जो आपकी बालकनी की शोभा बढ़ा सकते हैं। ये पक्षियों को छाया देते हैं और देखने में सुंदर लगते हैं।