Photo Frame की मदद से घर की दीवार कैसे सजाएं? जानें बेहतरीन विकल्प

फोटो फ्रेम की मदद से घर की दीवारों की करनी है सुंदर सजावट? तो यहां दिए जा रहे हैं कुछ टिप्स और विकल्प, जिनकी मदद से आप कर सकते हैं अपने घर की कायापलट।

Photo Frame की मदद से कैसे सजाएं घर की दीवार?

अपनी यादों को हमेशा ताजा रखने के लिए अक्सर लोग घर की दीवार पर फोटो फ्रेम लगाते हैं। घर के सदस्यों की एक साथ तस्वीरों को देखने से रिश्तों में मजबूती तो बढ़ती ही है, साथ ही दीवारों पर फोटो फ्रेम लगा हो तो घर देखने में भी काफी सुंदर और आकर्षक लगता है। कुछ लोग फोटो फ्रेम घर की सजावट के लिए लगाते हैं, तो कुछ लोग अपनी खूबसूरत यादों को हमेशा नजर के सामने रखने के लिए फोटो फ्रेम का सहारा लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी घर की दीवारों को फोटो फ्रेम की मदद से सजाना चाहते हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं किस तरह की फोटो फ्रेम किस दीवार पर लगाएं या फिर उसमें कौन सी फोटो लगाएं तो यहां से आपको जानकारी मिल सकती है। यहां पर हाउस होल्ड फर्निशिंग के तहत फोटो फ्रेम की मदद से घर को सजाने के तरीके बताए जा रहे हैं। साथ ही फोटो फ्रेम के कुछ विकल्प भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने घर की सजावट के लिए चुन सकते हैं। ये सभी फोटो फ्रेम काफी सुंदर और आकर्षक हैं। खास बात यह है कि इनमें आप आराम से फोटो सेट करके घर की किसी भी दीवार पर लगा सकते हैं।  

फोटो फ्रेम की मदद से दीवारों को सजाने के लिए कुछ टिप्स

  • फोटो का चयन- अपर आप अपने घर की दीवार पर फोटो फ्रेम लगाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले अपनी पसंदीदा फोटो का चयन करें, जैसे कि परिवार, किसी खास मौके या फिर ट्रेवेलिंग की।
  • फ्रेम का चयन- सलेक्ट की गई तस्वीरों के बाद फोटो फ्रेम का चयन करें। ऐसे फ्रेम का चयन करें जो आपके घर की सजावट के अनुसार हो। 
  • फ्रेम का मटेरियल- ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में आपको अलग-अलग मैटेरियल से बना फोटो फ्रेम मिल जाएगा। आप लकड़ी, मेटल या प्लास्टिक का फ्रेम चुन सकते हैं।
  • फ्रेम का आकार- ऐसे फ्रेम चयन करें जिसका आकार आपकी फोटो के आकार के अनुसार हो ताकि तस्वीर को उसमें फिट करने में परेशानी न हो।
  • दीवार का चयन- साथ ही आपको किस दीवार पर कौन सी फ्रेम लगानी है इस बात का भी ध्यान रखें। आप ऐसी दीवार का चयन करें जो आपके फोटो फ्रेम के लिए उपयुक्त हो, जैसे कि लिविंग रूम, बेडरूम या हॉल।

Top Five Products

  • Art Street Shooting Star Wall Photo Frames

    आर्ट स्ट्रीट ब्रांड का यह फोटो फ्रेम का सेट है। इसमें आपको एक या दो नहीं बल्कि 16 फोटो फ्रेम का सेट मिल जाएगा। खास बात यह है कि इन सभी फ्रेम का आकार अलग-अलग है, जिस वजह से दीवार पर लगने के बाद ये काफी अच्छे लगते हैं। मल्टीपल साइज़ वाले इस फोटो फ्रेम में 8x10 साइज के 3 यूनिट, 6x8 साइज के 4 यूनिट, 5x7 साइज के 4 यूनिट, 4x6 साइज 3 यूनिट, 6x10 साइज के 2 यूनिट मिल रहे हैं। वॉल माउंट डिजाइन वाले ये सभी Photo Frame वर्गाकार आयताकार में मिल रहे हैं। इन फ्रेम में कई ले आउट विकल्प हैं, जिनकी मदद से इनमें फोटो को आसानी से लगाया और जरूरत पड़ने पर बदला जा सकता है। फ्रेम में लगे प्लेक्सी ग्लास को आसानी से साफ भी किया जा सकता है।

    01
  • Art Street A4 Size Photo Frame

    यह ब्लैक कलर का फोटो फ्रेम का सेट है, जिसमें A4 साइज के 5 फ्रेम मिल रहे हैं। इस फोटो फ्रेम को आप घर में लिविंग रूम या बेड रूम में लगाने के अलावा ऑफिस में भी लगा सकते हैं। इन फ्रेम में आसानी से फोटो लगा सकते हैं। A4 साइज होने की वजह से इसमें कोई सर्टीफिकेट भी लगा कर आप दीवार पर टांग सकते हैं। आप अपनी तस्वीरों को फ्रेम के पीछे की तरफ लगे लॉकर से आसानी से बदल सकते हैं। प्लेक्सी ग्लास इसे साफ करना आसान बनाता है। इसे मात्र कपड़े से पोंछ कर साफ किया जा सकता है। 

    02
  • Amazon Brand - Solimo A4 Size Photo Frame Set of 5

    लिविंग रूम में फैमिली फोटो या अन्य तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं और इसके लिए फोटो फ्रेम की तलाश है तो यह फ्रेम आपके लिए अच्छी पसंद हो सकता है। इसमें आपको 8x12 इंच के 5 पिक्चर फ्रेम मिल रहे हैं। आयताकार शेप वाले ये सभी फ्रेम वॉल माउंटेड हैं। ब्लैक कलर के इन फ्रेम में आप फोटो को आसानी लगा सकते हैं। इनके रखरखाव के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होगी। गंदा होने पर बस इन्हें सूखे या गीले कपड़े से पोंछ कर साफ किया जा सकता है। किसी को गिफ्ट में देने के लिए भी ये फोटो फ्रेम अच्छी पसंद हो सकते हैं।

    03
  • Stuthi Arts Wood MDF Photo Frame

    यह 9 फोटो फ्रेम का सेट है। ये फोटो फ्रेम दो अलग-अलग आकार में मिल रहे हैं। इसमें 5 x 7 इंच के 3 पीस और 4 x 6 इंच 6 पीस फोटो फ्रेम शामिल हैं। खास बात यह है कि सभी फ्रेम में दो हुक लगे हुए हैं, जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार लंबवत या क्षैतिज रूप से लगाया जा सकता है। इन Picture Frame में आप अपनी खूबसूरत यादों को सजा कर रख सकते हैं। साथ ही किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये अच्छी पसंद हो सकते हैं। टिकाऊ लकड़ी से बने ये फ्रेम जल्दी खराब नहीं होते हैं। इनके ग्लास को साफ करने लिए आप गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    04
  • Art Street Photo Frame For Wall Set Wall Hanging Picture

    यह फोटो फ्रेम काफी यूनिक डिजाइन में मिल रहा है, जो आपके बेडरूम, लिविंग रूम या फिर घर के किसी भी दीवार पर काफी खूबसूरत लगेगा। इस हैंगिंग वॉल पिक्चर फ्रेम को दीवार पर टांगने के बजाय लटकाया जा सकता है। इसमें 5x5 इंच के 3 फ्रेम लगे हुए हैं। इसका फ्रेम उच्च गुणवत्ता वाली सिंथेटिक लकड़ी से बना है। वहीं फोटो फ्रेम को टूटने से बचाने के लिए इसमें MDF बैक लगा हुआ है। ब्राउन कलर का यह फ्रेम किसी भी इंटिरियर के साथ आसानी से मैच हो जाता है और घर की शोभा को बढ़ाता है। इसमें आप आसानी से फोटो लगा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बदल भी सकते हैं।

    05

फ्रेम में लगाने के लिए कैसा हो तस्वीरों का कलेक्शन?

  • अगर आप शादी, इंगेजमेंट, रिसेप्शन या फिर कोई भी कपल फोटो Frame में लगाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बेडरूम सबसे सही जगह हो सकती है। अपनी पुरानी यादों की फोटो बेडरूम में सजाने से आपके बेडरूम की शोभा तो बढ़ेगी साथ में आपसी संबंध भी अच्छे होंगे। 
  • फोटो फ्रेम में लगाने के लिए फैमिली फोटो सबसे अच्छी मानी जाती है। इससे परिवार के लोगों के बीच प्यार बना रहता है। ऐसे में अगर आप घर के बड़े बुजुर्गों के साथ वाली Family Photo को लगाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए लिविंग रूम, ड्राइंग रूम में या हॉल में लगाया जा सकता है।
  • ट्रेवेलिंग वाली तस्वीरों से सजा हुआ फ्रेम घर की दीवार पर लगाने के लिए अच्छी पसंद हो सकता है। अगर आप अपनी फैमिली या पार्टनर के साथ कहीं घूमने गए हों और उसकी तस्वीर आपके पास हो तो उसे फ्रेम करा कर लगा सकते हैं। इन तस्वीरों को देखकर आपको उन खुशनुमा पलों का एहसास हो जाएगा जो आपने फैमिली और पार्टनर के साथ किसी खास जगह पर बिताए हैं।
  • इसके अलावा अगर आपको या परिवार के किसी सदस्य को किसी काम के लिए ऑफिस, कॉलेज या फिर स्पोर्ट्स में कोई अवार्ड मिला है और उसकी तस्वीर आपके पास है तो उसे फ्रेम करा कर घर की किसी भी दीवार पर लगा सकते हैं। जिसे देख कर परिवार के लोगों को हमेशा गर्व महसूस होगा।

इन्हें भी देखें:- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

More For You

    Faq's

    • क्या लकड़ी से बने फोटो फ्रेम जल्दी खराब हो जाते हैं?
      +
      यह पूरी तरह से आपकी रखरखाव पर निर्भर करता है। वैसे ज्यादातर फोटो फ्रेम मजबूत क्वालिटी की लकड़ी से बने होते हैं, जो जल्दी खराब नहीं होते हैं।
    • गंदा होने पर फोटो फ्रेम को कैसे साफ करें?
      +
      गंदा होने पर आप फोटो फ्रेम को गीले कपड़े से पोंछ कर साफ कर सकते हैं।
    • क्या फोटो फ्रेम में शादी की तस्वीर लगा सकते हैं?
      +
      जी बिल्कुल, शादी हर एक व्यक्ति के जीवन का एक खूबसूरत एहसास होता है, इसलिए शादी की फोटो फ्रेम कराके अपने बेडरूम में या फिर हॉल में आप लगा सकते हैं। इससे आपसी प्रेम बढ़ेगा।