अक्सर घरों में लकड़ी के फर्नीचर का ही इस्तेमाल होता है, क्योंकि ये मजबूत और टिकाऊ होने के साथ ही घर को आलीशान लुक भी देते हैं। चाहे बेड हो, सोफा, अलमारी या फिर डायनिंग टेबल, ज्यादातर घरों में ये सारे फर्नीचर आपको लकड़ी से ही बने हुए मिलेंगे। हालांकि मानसून सीजन लकड़ी के फर्नीचर के लिए सही नहीं माना जाता है। क्योंकि इस मौसम में बारिश की बूंदें अपने साथ नमी लेकर आती हैं। ऐसे में लकड़ी से बने फर्नीचर की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। यह समस्या उन घरों में ज्यादा बढ़ जाती है, जहां अक्सर नमी रहती है या फिर सूरज की रोशनी सही से नहीं पहुंच पाती है और नमी के चलते लकड़ी फूल जाती है, जिससे लकड़ी के फर्नीचर की लाइफ भी कम हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है और नमी के कारण अक्सर महंगे-महंगे फर्नीचर खराब हो जाते हैं तो आप लड़की के बजाय दुसरे मटेरियल से बने फर्नीचर अपने घर के लिए चुन सकते हैं। साज-सज्जा के तहत यहां पर कुछ फर्नीचर की जानकारी दी जा रही है, जो मानसून सीजन के लिए सही हो सकते हैं और अपनी स्टाइलिश डिजाइन के साथ ये आपके घर को भी आकर्षक लुक देंगे।
किस तरह के फर्नीचर मानसून के लिए हो सकते हैं सही?
मानसून सीजन में बारिश और नमी के कारण लकड़ी के फर्नीचर को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है, इसलिए इस मौसम में कुछ खास तरह के फर्नीचर का चुनाव करना बेहतर होता है। मानसून के लिए आप ऐसे फर्नीचर का चुनाव करें तो मजबूत और टिकाऊ होने के साथ ही आपके घर को आलीशान लुक भी दे। इसके लिए आप प्लास्टिक के फर्नीचर ले सकते हैं। प्लास्टिक के फर्नीचर पानी और नमी के प्रतिरोधी होते हैं। ये भीगने पर भी जल्दी खराब नहीं होते हैं। वहीं किसी तरह से गीला होने पर आप इन्हें सुखे कपड़े से पोंछ कर सुखा सकते हैं। प्लास्टिक के अलावा मानसून के लिए धातु के फर्नीचर सही हो सकते हैं। धातु के फर्नीचर भी पानी और नमी से प्रभावित नहीं होते हैं। धातु में स्टेनलेस स्टील के फर्नीचर ज्यादा अच्छे हो सकते हैं। हालांकि अगर आप लकड़ी के ही फर्नीचर का उपयोग करना चाहते हैं, तो ऐसा फर्नीचर चुनें जिस पर वाटरप्रूफ कवर लगा हो या फिर वाटरप्रूफ पेंट का इस्तेमाल किया गया हो। वाटरप्रूफ पेंट काफी हद तक पानी को रोककर रखने में सक्षम होता है।