Monsoon में कौन-सा Furniture रहेगा सही? नमी से बचाने वाले विकल्पों के साथ जानें सही चुनाव

बारिश में अक्सर नमी के कारण फर्नीचर खराब होने लगते हैं, तो यहां विकल्प के साथ जानिए किस तरह के फर्नीचर मानसून के लिए हो सकते हैं सही।

Monsoon में किस प्रकार का Furniture रहता है सही?

अक्सर घरों में लकड़ी के फर्नीचर का ही इस्तेमाल होता है, क्योंकि ये मजबूत और टिकाऊ होने के साथ ही घर को आलीशान लुक भी देते हैं। चाहे बेड हो, सोफा, अलमारी या फिर डायनिंग टेबल, ज्यादातर घरों में ये सारे फर्नीचर आपको लकड़ी से ही बने हुए मिलेंगे। हालांकि मानसून सीजन लकड़ी के फर्नीचर के लिए सही नहीं माना जाता है। क्योंकि इस मौसम में बारिश की बूंदें अपने साथ नमी लेकर आती हैं। ऐसे में लकड़ी से बने फर्नीचर की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। यह समस्या उन घरों में ज्यादा बढ़ जाती है, जहां अक्सर नमी रहती है या फिर सूरज की रोशनी सही से नहीं पहुंच पाती है और नमी के चलते लकड़ी फूल जाती है, जिससे लकड़ी के फर्नीचर की लाइफ भी कम हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है और नमी के कारण अक्सर महंगे-महंगे फर्नीचर खराब हो जाते हैं तो आप लड़की के बजाय दुसरे मटेरियल से बने फर्नीचर अपने घर के लिए चुन सकते हैं। साज-सज्जा के तहत यहां पर कुछ फर्नीचर की जानकारी दी जा रही है, जो मानसून सीजन के लिए सही हो सकते हैं और अपनी स्टाइलिश डिजाइन के साथ ये आपके घर को भी आकर्षक लुक देंगे।  

किस तरह के फर्नीचर मानसून के लिए हो सकते हैं सही?

मानसून सीजन में बारिश और नमी के कारण लकड़ी के फर्नीचर को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है, इसलिए इस मौसम में कुछ खास तरह के फर्नीचर का चुनाव करना बेहतर होता है। मानसून के लिए आप ऐसे फर्नीचर का चुनाव करें तो मजबूत और टिकाऊ होने के साथ ही आपके घर को आलीशान लुक भी दे। इसके लिए आप प्लास्टिक के फर्नीचर ले सकते हैं। प्लास्टिक के फर्नीचर पानी और नमी के प्रतिरोधी होते हैं। ये भीगने पर भी जल्दी खराब नहीं होते हैं। वहीं किसी तरह से गीला होने पर आप इन्हें सुखे कपड़े से पोंछ कर सुखा सकते हैं। प्लास्टिक के अलावा मानसून के लिए धातु के फर्नीचर सही हो सकते हैं। धातु के फर्नीचर भी पानी और नमी से प्रभावित नहीं होते हैं। धातु में स्टेनलेस स्टील के फर्नीचर ज्यादा अच्छे हो सकते हैं। हालांकि अगर आप लकड़ी के ही फर्नीचर का उपयोग करना चाहते हैं, तो ऐसा फर्नीचर चुनें जिस पर वाटरप्रूफ कवर लगा हो या फिर वाटरप्रूफ पेंट का इस्तेमाल किया गया हो। वाटरप्रूफ पेंट काफी हद तक पानी को रोककर रखने में सक्षम होता है।

Top Five Products

  • Glass,Rattan Ratan Indai Patio Seating 4 Chair And 1 Table Set With Glass Wicker Furniture

    यह गार्डन फर्नीचर का सेट है। इसमें आपको 4 कुर्सियां ​​और ग्लास टॉप के साथ 1 टेबल मिल रही है। स्क्वायर शेप में मिलने वाले टेबल का आकार 28 इंच x 28 इंच है। इन फर्नीचर का उपरी भाग पीयु विकर और बेस पीयु सॉलिड से बना है है। वहीं इनका फ्रेम हल्के स्टील से बना है। पाउडर कोटेड फ्रेम वाले ये फर्नीचर काफी स्टाइलिस और क्लासी हैं। इन्हें आप गार्डन, छत या बालकनी के अलावा घर के अंदर लिविंग रूम या हॉल में भी रख सकते हैं। इसमें अलग-अलग कलर के ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसे आप अपने घर की इंटिरियर के अनुसार चुन सकते हैं। मानसून सीजन के लिए ये फर्नीचर अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

    01
  • DEVOKO Outdoor 4 Piece Rope Conversation Sofa Set

    अगर बारिश के कारण आपके घर में रखा फर्नीचर बार-बार खराब हो जाता है, तो आप इस सोफा सेट को ले सकते हैं। यह सोफा सेट मौसम प्रतिरोधी है, जो बारिश और धूप की मार को काफी हद तक सहन कर लेता है। जिस वजह से इसका इस्तेमाल इनडोर और आउटडोर दोनों के लिए किया जा सकता है। इस Sofa Set के साथ आपको तीन सीटों वाला सोफा, दो आर्मचेयर और एक कॉफी टेबल मिल रहा है। इसे आप गार्डन, डेक, पूलसाइड और टेरेस के अलावा लिविंग रूम में भी रख सकते हैं। 70 किलोग्राम वाले इस सोफा सेट की वजन सहन करने की क्षमता 350 किलोग्राम है।

    02
  • LIVINGLOOM 2-Tier Rectangle Side Luxurious Rock Plate End Table Beside

    लिविंग रूम या फिर बेडरूम के लिए साइड टेबल लेने की सोच रहे हैं, तो यह टेबल आपके लिए अच्छी पसंद हो सकती है। मेटल फ्रेम वाली यह टेबल मार्बल टॉप के साथ मिल रही है। कॉम्पैक्ट डिज़ाइन वाली यह एंड टेबल आपके घर को एक स्लीक और मिनिमलिस्ट लुक प्रदान करता है, जो छोटे स्थानों के लिए स्टाइलिश एक्सेंट पीस के रूप में एकदम सही है। इसमें दो टियर बने हैं, जिन पर लैंप, किताबें, सजावटी सामान या अन्य जरूरी चीजें रखी जा सकती हैं। सफेद और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन वाली यह टेबल आपके घर को आलिशान लुक दे सकती है।

    03
  • QONETIC 6-Layer Shoe Rack for Home

    बारिश और नमी के कारण अगर आपका लकड़ी का शू रैक भी नमी पकड़ लेता है, जिससे आपके जूते चप्पल भी खराब होने लगते हैं तो आप इस प्लास्टिक शू ऑर्गनाइज़र स्टैंड को ले सकते हैं। यह 6 लेयर शू रैक है। यह मल्टी फंक्शनल शू रैक है, जिस पर आप सिर्फ़ जूते ही नहीं बल्कि छोटे पौधे, स्टोर बैग, खिलौने, किताबें या अन्य सामान रख सकते हैं। यह एडजस्टेबल स्टोरेज Shoe Rack है, जिसे अपनी जरूरत के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है या फिर फोल्ड करके रखा जा सकता है। साथ ही इसे गंदा होने पर आप सिर्फ कपड़े से पोंछ कर साफ कर सकते हैं।

    04
  • Wooden Street Sienna 1 Outdoor Table, Garden Patio Coffee Table Set

    लिविंग रूम, बेडरूम, हॉल, बालकनी, छत या फिर गार्डन में रखने लिए वाटरप्रूफ फीचर वाले कॉफी टेबल की तलाश है तो यह डार्क ब्राउन कलर का टेबल आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। यह कॉफी टेबल मजबूत क्वालिटी के लोहे के फ्रेम से बनी है और इसके साथ एक चिकना 8 मिमी मोटा टेम्पर्ड ग्लास टेबल टॉप दिया गया है, जिसे साफ करना आसान है। राउंड शेप वाली यह Coffee Table आपके घर को स्टाइलिश लुक देगी और मानसून में इसके खराब होने की दिक्कत भी नहीं रहेगी।

    05

मानसून में फर्नीचर का कैसे रखें ध्यान?

मानसून में लकड़ी के फर्नीचर में नमी के कारण फूलने लगते हैं, जिससे वे जल्दी खराब हो जाते हैं। वहीं लोहे के फर्नीचर में पानी के कारण जंग लगने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में फर्नीचर को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर बारिश का पानी न पहुंच सके। साथ ही नमी वाली जगह से भी फर्नीचर को दूर रखें। बारिश के मौसम में खिड़की या दरवाजों के पास फर्नीचर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी तेज बारिश के कारण पानी की छींटे घर के अंदर तक आने लगती हैं और इससे फर्नीचर के भीगने का खतरा बना रहता है। फर्नीचर को कभी भी दीवार से सटाकर न रखें। क्योंकि अगर दीवार में नमी होगी तो फर्नीचर में भी नमी लग सकती है। फर्नीचर की क्वालिटी को लंबे समय तक बेहतर बनाए रखने के लिए उस पर समय-समय पर पॉलिश जरूर करवाते रहना चाहिए। छत पर या बालकनी में फर्नीचर रखा है तो उसे मानसून के समय घर के अंदर रख दें या फिर उसे वाटरप्रूफ कवर से ढक कर रखें।

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

More For You

    Faq's

    • मानसून में किस तरह के फर्नीचर सही होते हैं?
      +
      बेंत, बांस, सागौन, एल्यूमीनियम और सिंथेटिक विकर जैसी सामग्रियों से बने फर्नीचर को आमतौर पर नमी और आर्द्रता प्रतिरोध होते हैं।
    • एल्युमिनियम से बने फर्नीचर कैसे होते हैं?
      +
      एल्युमिनियम जंग और क्षरण के प्रति प्रतिरोधी है, जिससे यह बरसात के मौसम में आउटडोर फर्नीचर के लिए उपयुक्त हो सकता है।
    • किस तरह के फर्नीचर को पानी से ज्यादा खतरा रहता है?
      +
      प्लाईवुड, पार्टिकलबोर्ड और एमडीएफ जैसे मटेरियल से बने फर्नीचर को पानी से नुकसान पहुंचने का खतरा ज्यादा रहता है।