क्या आप भी अपने घर, ऑफिस, लिविंग रूम या फिर हॉल में रखे सोफा सेट के लिए कॉफी टेबल लेने की सोच रहे हैं, लेकिन कैसा कॉफी टेबल सही रहेगा? यह समझ नहीं आ रहा है तो यहां आपकी कंफ्यूजन दूर हो सकती है। हमेशा कॉफी टेबल का चयन सोच समझ कर किया जाना चाहिए। खासतौर पर कॉफी टेबल अगर सोफा सेट के अनुसार लिया जाए तो लिविंग रूम या घर की सुंदरता और बढ़ जाती है। यहां पर सोफा सेट के अनुसार कॉफी टेबल चुनने के कुछ तरीके बताए जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं। इन तरीकों की मदद से आपका सोफा सेट और कॉफी टेबल दोनों अच्छे लगेंगे और आपके लिविंग रूम की साज-सज्जा भी बेहतर होगी। इसके अलावा यहां पर कुछ अलग-अलग डिजाइन वाले कॉफी टेबल की लिस्ट भी दी जा रही है, जिनमें से किसी एक को आप अपने सोफा सेट के लिए चुन सकते हैं।
सोफा सेट के अनुसार कैसे चुनें कॉफी टेबल?
- आकार- ऐसे कॉफी टेबल का चयन करें, जिसका आकार और अनुपात हमेशा सोफा सेट के साथ मेल खाता हो। यानी अगर आपके घर में रखा सोफा सेट बड़ा है तो आप उसके लिए थोड़ा बड़े आकार का कॉफी टेबल लें। वहीं छोटे सोफा सेट के लिए एक छोटा कॉफी टेबल बेहतर हो सकता है।
- ऊंचाई- कॉफी टेबल की ऊंचाई सोफा सेट के साथ मेल खाना चाहिए। सोफा सेट से बहुत ज्यादा ऊंचा या फिर कम लंबाई वाला कॉफी टेबल असहज हो सकता है और यह आपके लिविंग रूम की शोभा भी बिगाड़ सकता है।
- रंग- ऐसा कॉफी टेबल चुनें जिसका रंग आपके सोफा सेट के रंग के साथ मेल खाता हो। इससे यह देखने में काफी सुंदर लगेगा और घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगाएगा।
- शैली और डिजाइन- अगर आपके घर में आधुनिक डिजाइन वाला सोफा सेट है, तो इसके लिए एक आधुनिक कॉफी टेबल उपयुक्त हो सकता है। वहीं पारंपरिक सोफा सेट के लिए पारंपरिक डिजाइन वाला कॉफी टेबल बेहतर हो सकता है।
- सामग्री- कॉफी टेबल की सामग्री भी सोफा सेट के अुसार होना चाहिए। यदि आपका सोफा सेट लकड़ी का है, तो एक लकड़ी का कॉफी टेबल उपयुक्त हो सकता है, जबकि एक धातु के सोफा सेट होने पर एक धातु का कॉफी टेबल बेहतर हो सकता है।