Room Wall को कैसे सजा सकते हैं? जानें विकल्प और टिप्स

अपने कमरे की दीवार को सजा कर एक नया लुक देना चाहते हैं तो यहां आपको वॉल स्टिकर से लेकर वॉल आर्ट तक के बेहतरीन विकल्प मिलेंगे जो आपके काम आ सकते हैं।

Room Walls डेकोरेशन Ideas
Room Walls डेकोरेशन Ideas

खूबसूरत और आकर्षक कमरे को देख कर हम सभी का मन खुश हो उठता है क्योंकि कमरा हमारे जीवन का वह कोना होता है, जहां हम सुकून पाते हैं, अपने ख्वाबों को सजाते हैं और खुद के साथ वक्त बिताते हैं। ऐसे में इनको सजा कर रखना तो बनता है ना? कमरे की सजावट में मुख्य भूमिका निभाती है दीवारें। कमरे की दीवारें सिर्फ चार सीमाएं नहीं होतीं, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व की झलक भी होती हैं। जब दीवारें सजती हैं, तो हमारा कमरा खिल उठता है और उसमें एक खास और सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है। आज के समय में दीवारों को सजाने के कई रचनात्मक और किफायती तरीके उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपने कमरे को एक नया और मनमोहक रूप दे सकते हैं और अपने साज-सज्जा को भी बढ़ा सकते हैं। चाहे आप क्लासिक लुक चाहते हो या मॉडर्न टच, थोड़ी-सी समझदारी और क्रिएटिविट आपके कमरे को बना सकती है स्टाइल और सुकून का परफेक्ट संगम। यहां दिए गए विकल्प और टिप्स की मदद से अब आपके कमरे की दीवारें खिल सकती हैं। 

किन तरीकों से हम कमरे की दीवार को सजा सकते हैं? 

क्या आप भी अपने कमरे को दीवार को सजाना चाहती हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किन तरीकों से कमरे को सजा कर आकर्षक दिखाया जाए? तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स और बेहतरीन विकल्प को लेकर आएं हैं जो आपके कमरे में चार चांद लगा सकता है;

  • वॉल आर्ट और पेंटिंग्स: आप अपनी पसंदीदा पेंटिंग्स, पोस्टर्स या आर्ट प्रिंट्स को दीवारों पर लगा सकती हैं। ये कमरे को एक आकर्षक लुक देने में मदद कर सकते हैं । 
  • मिरर डेकोरेशन: दीवारों पर सुंदर डिज़ाइन वाले शीशे लगाने से न सिर्फ कमरा बड़ा लगता है, बल्कि रोशनी भी बेहतर तरीके से फैलती है। आप राउंड मिरर, सनबर्स्ट मिरर या मिरर वॉल पैनल का प्रयोग कर सकती हैं।
  • फोटो कोलाज या गैलरी वॉल: अपने खास पलों की यादों को फोटो फ्रेम्स में सजाकर गैलरी वॉल बनवा सकती हैं जिसमें आप परिवार या कोई यादगार यात्रा की तस्वीरें शामिल कर सकती हैं।
  • हैंगिंग प्लांट्स और वॉल माउंटेड पॉट्स: यह तो सबको पता है कि हरियाली कमरे को ताजगी देती है, इसलिए आप दीवारों पर वर्टिकल गार्डन या छोटे हैंगिंग प्लांट्स लगा सकती हैं जो नेचुरल लुक के साथ स्टाइल भी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
  • वॉल स्टिकर्स और वॉलपेपर: अगर आप कुछ आसान और सस्ता तरीका चाहती हैं, तो Wall Stickers या वॉलपेपर एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं। ये थीम के अनुसार मिलते हैं और तुरंत लुक बदल देते हैं।
  • लाइटिंग एलिमेंट्स: फेयरी लाइट्स, LED स्ट्रिप्स या वॉल लैम्प्स लगाकर दीवारों में नयापन लाया जा सकता है। ये न सिर्फ सजावट में मदद करते हैं, बल्कि एक आरामदायक माहौल भी बनाते हैं।
  • कोट्स या मोटिवेशनल लाइनें: दीवारों पर मोटिवेशनल कोट्स या आपकी पसंदीदा लाइनों को पेंट या स्टिकर के रूप में लगा सकती हैं।

Loading...

Top Five Products

  • Loading...

    Wooden Framed Lord Shiva Canvas Wall Art

    Loading...

    यह वॉल आर्ट 4 पीस में आपको मिल रही है जो सुनहरे और ब्लू रंग में आती है और खूबसूरत डिजाइन की वजह से यह ना सिर्फ आपके कमरे की दीवारों को सजाने में मदद कर सकती है बल्कि मेहमानों से तारीफ़े भी दिलवा सकती है। इसकी खासियत यह है कि इसका फ्रेम लकड़ी से बना हुआ है जो लंबे समय तक टिका हुआ रहता है और आपके कमरे की रौनक बढ़ाते रहता है। इस वॉल आर्ट पेंटिंग में Abstract Print बना हुआ है जो इसे काफी अनोखा बनाता है और आपके कमरे को नया लुक देने में मदद कर सकता है। आप इसे साफ और सूखे कपड़ों की मदद से साफ करके लंबे समय तक रख सकते हैं। साथ ही, इसका वजन मात्र 3 किलो है जिससे आप इसे आसानी से कहीं भी लगा सकते हैं।

    24 जून को कीमत: ₹4799

    01

    Loading...

  • Loading...

    Printed Wood Framed Wall Arts

    Loading...

    क्या आप भी आसानी से और सस्ते में अपने कमरे की दीवारों को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो यह वॉल स्टिकर आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। गुलाबी फूलों के प्रिन्ट में आने वाला यह Wall Sticker पेपर से बना हुआ है जिसको दीवार पर लगाना और हटाना काफी आसान है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे आपकी दीवार खराब भी नहीं होगी। सफेद और गुलाबी रंग में आने वाला यह वॉल स्टिकर आपके कमरे में ताजगी भरने का काम कर सकता है। आपको बता दें, इसका डाईमेंशन 45सेमी x 5मीटर है जो बेडरूम से लेकर लिविंग रूम तक में लगाने के लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। इसको ड्राई क्लीन करके साफ रखा जा सकता है। साथ ही, यह वाटर रेसिस्टेंट है जिससे पानी से भी जल्दी खराब नहीं होगा और लंबे समय तक आपके कमरे को सजाने का काम कर सकता है। 


    24 जून को कीमत: ₹239

    02

    Loading...

  • Loading...

    Floral Printed Paper Wall Sticker

    Loading...

    कहा जाता है कि मिरर डेकोरेशन से कमरे बड़े दिख सकते हैं, तो यदि आप भी अपने कमरे को बड़ा और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो इस यह 3 सेट में आने वाला वॉल मिरर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। इसके फ्रेम का मटेरियल लकड़ी है जो लंबे समय तक टिकाऊपन देता रह सकता है और आपके कमरे की दीवारों की खूबसूरती को बरकरार रख सकता है। आप इसके धूल को हटा कर भी इसे साफ रख सकते हैं, इसे धोने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें, यह राउंड शेप में आती है जिसका वजन मात्र 0.1296 किलो है। यह भूरे रंग की होती है जो किसी भी कमरे की इंटीरियर से मेल कहा सकती है और आपके कमरे की सजावट में एक अहम भूमिका निभा सकती है।

    24 जून को कीमत: ₹799

    03

    Loading...

  • Loading...

    Brown 3 Pieces Textured Wooden Wall Mirrors

    Loading...

    काले और सफेद रंग में आने वाला यह 9 पीस का प्रेरणादायक कोट्स आपके लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक की दीवारों की शोभा बढ़ाने में मदद कर सकती है और साथ ही आपको मोटिवेश देने में भी मदद कर सकता है। यह कीप लाइफ सिंपल एण्ड लिव वाइल्ड कोट्स वाली थीम पर आधारित है जो आपको एक अच्छी जीवन जीने के लिए प्रेरणा दे सकती है। इसकी खासियत है कि यह मजबूत और टिकाऊ लकड़ी की बनी हुई है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है और साथ ही, आपके कमरे में लंबे समय तक बनी रह सकती है। इस सेट में आपको 3 बड़े फ्रेम, 2 मीडियम फ्रेम और 4 छोटे फ्रेम मिल रहे हैं जिनको आप अपने हिसाब से या तो एक ही कमरे में या अलग-अलग कमरों की दीवारों पर भी लगा सकती हैं।

    24 जून को कीमत: ₹859

    04

    Loading...

  • Loading...

    Keep Life Simple and Live Wild Quotes Painting Wall

    Loading...

    काले और सफेद रंग में आने वाला यह 9 पीस का प्रेरणादायक कोट्स आपके लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक की दीवारों की शोभा बढ़ाने में मदद कर सकती है और साथ ही आपको मोटिवेश देने में भी मदद कर सकता है। यह कीप लाइफ सिंपल एण्ड लिव वाइल्ड कोट्स वाली थीम पर आधारित है जो आपको एक अच्छी जीवन जीने के लिए प्रेरणा दे सकती है। इसकी खासियत है कि यह मजबूत और टिकाऊ लकड़ी की बनी हुई है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है और साथ ही, आपके कमरे में लंबे समय तक बनी रह सकती है। इस सेट में आपको 3 बड़े फ्रेम, 2 मीडियम फ्रेम और 4 छोटे फ्रेम मिल रहे हैं जिनको आप अपने हिसाब से या तो एक ही कमरे में या अलग-अलग कमरों की दीवारों पर भी लगा सकती हैं।

    24 जून को कीमत: ₹859 

    05

    Loading...

कमरे की दीवार सजाने के क्या फायदे हो सकते हैं? 

हमारे कमरे की दीवारें हमारे आसपास के वातावरण को बहुत हद तक प्रभावित करती हैं। जब हम उन्हें सजाते हैं, तो यह सिर्फ एक सजावटी काम नहीं होता, बल्कि हमारे मन, मूड और जीवनशैली पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ता है। आपको बता दें, सजी हुई दीवारें कमरे में नई जान डालने का काम कर सकती हैं। साथ ही, आपकी दीवारें आपके सोचने के तरीके, पसंद और क्रिएटिविटी को भी दर्शाती है। जब आप अपनी पसंद के अनुसार दीवारों को Decorate करते हैं, तो वह आपकी पहचान का हिस्सा बन जाती हैं। रंगों और सजावट का सीधा असर हमारे मूड पर पड़ता है। हल्के और खुशमिजाज रंग या प्रेरणादायक कोट्स तनाव को कम करने में मदद करते हैं और मन को शांत रखते हैं। एक खास बात यह भी है कि जब कोई मेहमान कमरे में आता है और खूबसूरत दीवारें देखता है, तो वह सकारात्मक महसूस कर सकता है। साथ ही, यदि दीवारों पर फोटो फ्रेम्स, यादगार यात्रा या पर्सनल आर्टवर्क लगाएंगी तो यह लगातार आपकी प्यारी-सी खुशियों को याद दिलाते रह सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या कमरे की दीवार को सजाने में ज्यादा खर्च आते हैं?
    +
    ऐसा नहीं है, दीवारों को सजाने की ऐसी कई सारी वस्तुएं बाजारों में मौजूद है जो ना सिर्फ आपके बजट में आ सकते हैं बल्कि आपके कमरे को आकर्षक लुक भी दे सकते हैं। जैसे, वॉल स्टिकर्स, हैंगिंग डेकोरेशन पीस आदि।
  • कमरे की दीवार को सजाने के सबसे आसान तरीका क्या हो सकता है?
    +
    कमरे की दीवार को सजाने के सबसे आसान तरीकों की बात करूं तो यह स्टिकर या वॉलपेपर का उपयोग हो सकता है, जो आसानी से लगाए जा सकते हैं।
  • क्या मैं अपनी दीवारों पर तस्वीरें लगा सकती हूं?
    +
    हां बिल्कुल ! यह दीवार को Decorate करने के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकता है। इसके जरिए आप अपनी यादों को सजा सकते हैं।
  • दीवार पर स्टिकर्स लगाने से दीवार खराब हो सकते हैं क्या?
    +
    कई सारे उच्च गुणवत्ता वाले स्टिकर्स आते हैं जो आपकी दीवारों को बिना खराब किए इसकी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।