पूरे देश में ही गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है और ऐसे में सिर्फ पंखे के भरोसे रहना काफी मुश्किल हो सकता है। एसी लेने के लिहाज से अगर आपका भी बजट टाइट है और गर्मी से राहत पाने का एक किफायती साधन तलाश रहें हैं तो एयर कूलर्स काफी सही पसंद हो सकते हैं। लेकिन एयर कूलर पंखे से किस तरह से बेहतर होता है और क्या इनके साथ बिजली का बिल काफी ज्यादा आएगा? ऐसे सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा।
देखिए यह बात तो साफ है कि पंखों का दाम एयर कूलर की तुलना में कम ही रहता है लेकिन एयर कूलर कमरे को जल्दी व बेहतर तरह से ठंडा कर सकते हैं। अगर आप एक बड़े ब्रांड का एयर कूलर घर लेकर आएंगे तो यह सूखी गर्मी में आपको राहत देने का काम करेगा। इनमें आपको बड़े पानी के टैंक, अच्छा एयर फ्लो (हवा का फैलाव) इन्वर्टर के साथ कनेक्ट होने की क्षमता और उच्च गुणवत्ता वाला पंप भी मिलेगा, जिस वजह से ये एक बढ़िया निवेश साबित हो सकते हैं। वहीं, इनमें आपको कूलिंग पैड्स आइस चेंबर, कास्टर पहिए और मोटर प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी।