बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर कोई एक ऐसा साधान देख रहा है जिसकी मदद से उनको घर बैठें ठंडक मिल सकें। और जब गर्मी के तापमान से राहत पाने की बात आती है तब हमारे दिमाग में एयर कंडिशनर और एयर कूलर जैसे नाम सबसे पहले आते हैं। लेकिन क्या एयर कूलर एसी से बेहतर होते हैं? क्या ये एयर कंडिशनर के समान कमरे को ठंडा कर सकते हैं? और क्या इनपर निवेश करना एक समझदारी का सौदा है? ऐसे ही सभी सवालों का जवाब आज आपको यहां मिलने वाला है।
देखिए आपको एयर कूलर लेना है या फिर एयर कंडिशनर, इस बात का फैसला आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है। 10 हजार रूपये तक के बजट में भी एक बढ़िया कूलर फॉर रूम को घर लाया जा सकता है, लेकिन इस प्राइस रेंज में आपको शानदार कूलिंग और स्मार्ट फीचर्स से लैस एसी का विकल्प नहीं मिलेगा। वहीं अगर आपका बजट 25,000 रूपये से शुरू हो रहा है तब आप एसी को लेने के बारे में विचार कर सकते हैं। आपके छोटे, मध्यम या फिर बड़े कमरे के लिए कैसा एयर कूलर सही रहेगा वो उसके वॉटर टैंक कैपेसिटी (पानी के टंकी की क्षमता) और एयर फ्लो (वायु प्रवाह) पर निर्भर करता है। इसके अलावा अगर एसी को कमरे के साइज के हिसाब से लेना है तब आप छोटे रूम के लिए 1 टन, मीडियम कमरे के लिए 1.5 टन और बड़े कमरे के लिए 2 टन जैसे विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा एसी और एयर कूलर की कमरे को ठंडा करने की क्षमता को लेकर तुलना करें, तो इसमें एयर कंडिशनर निश्चित तौर पर बाजी मार लेंगे।
एयर कूलर में मिलते हैं ऐसे क्या फायदें जो एसी में नहीं हैं?
हर एक चीज के अपने कुछ फायदे और नुकसान होते हैं, ठीक उसी प्रकार से एसी और कूलर के साथ भी है। जहां एयर कूलर सस्ते पड़ते हैं, तो वहीं कई बार एसी बजट रेंज से बाहर जा सकते हैं। एसी की तुलना में Air Cooler For Room में कम रखरखाव की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर एयर कूलर सुखी गर्मी वाले दिनों के लिए बेहतर रहते हैं, तो वहीं एयर कंडिशनर उमस भरी गर्मी में आपको आराम दिला सकते हैं। इसके साथ ही एयर कूलर के कई सारे मॉडल्स में आपको कास्टर व्हील (पहियों) की सुविधा मिल जाएगी जिसके चलते जरूरत पड़ने पर इनको एक से दुसरी जगह आसानी से लेकर जाया जा सकता है। एयर कूलर की एक बड़ी खासियत ये भी है कि ये एयर कंडिशनर की तुलना में बिजली के बिल की काफी कम हद तक खपत करते हैं।