बाजार में रेफ्रिजरेटर की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिसमें कन्वर्टेबल मोड्स के साथ आने वाले विकल्प आजकल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। कन्वर्टेबल मोड वाला फ्रिज कई तरह के स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है, जिससे आप डिजिटल कंट्रोल की मदद से अलग-अलग कंपार्टमेंट को फ्रिज, फ्रीजर या यहां तक कि नॉन-कूलिंग मोड में भी बदल सकते हैं। इस तरह के फ्रिज की खासियत होती है कि इन्हें जरूरत के हिसाब से आसानी से सेट किया जा सकता है। तो अगर फ्रिज में जगह कम पड़ रही है तो इनके फ्रीजर को भी आसानी से ताजा खाना रखने के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये आपकी मौजूदा जरूरतों के अनुसार रेफ्रिजरेटर के लेआउट और तापमान को सेट करके जरूरत के हिसाब से सही स्टोरेज, ऊर्जा दक्षता और सुविधा प्रदान करते हैं। इसी कड़ी में आपको यहां ऐसे ही कुछ रेफ्रिजरेटर के विकल्प देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें अमेजन पर लोगों ने काफी पसंद किया है। वहीं, घर के अन्य जरूरी उपकरणों की जानकारी आपको हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर मिल सकती है।
क्या कन्वर्टेबल मोड वाले रेफ्रिजरेटर ऊर्जा कुशल होते हैं?
हां, कन्वर्टेबल मोड वाले रेफ्रिजरेटर ऊर्जा कुशल होने के लिए ही डिजाइन किए जाते हैं, और ये स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आपके द्वारा चुने गए मोड के आधार पर बिजली की खपत को सेट कर सकते हैं। इनके फ्रीजर को भी फ्रिज में बदला जा सकता है, जिस वजह से आप दूसरा रेफ्रिजरेटर खरीदने से बच सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। इनके ज्यादातर मॉडल में इन्वर्टर कंप्रेसर, बेहतर इंसुलेशन, और यहा तक कि पूरे कम्पार्टमेंट को बंद करने की क्षमता जैसी सुविधाए भी होती है, जिस कारण ऊर्जा बचत में और भी योगदान होता है, और ये एक किफ़ायती विकल्प बन जाते हैं। वहीं, कुछ मॉडल्स बिजली कटौती के दौरान अपने आप घर के इन्वर्टर से कनेक्ट हो सकते हैं, जिससे कूलिंग बनी रहती है और कंप्रेसर को तापमान फिरसे बनाने लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है; इससे यह सुनिश्चित होता है ऊर्जा की बर्बादी न हो।
तो आइए अब नजर डालते हैं कन्वर्टेबल मोड के साथ आने वाले फ्रिज के कुछ विकल्पों पर