कुछ ही दिनों में वो मौसम आ जाएगा, जब हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगेगा और बाहर के अलावा घर के अंदर की वायु गुणवत्ता भी खराब होने लगेगी। ऐसे में लोग आजकल घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं। यह ऐसा उपकरण है जो फिल्टर, बिजली या UV लाइट का उपयोग करके हवा से धूल, पराग, पालतू जानवरों की रूसी, फफूंद के बीजाणु, धुआं, बैक्टीरिया और कई तरह के प्रदूषकों को हटाकर घर के अंदर की हवा की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है। घर के अलग-अलग हिस्सों में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें बेडरूम भी शामिल है। कमरे के लिए एयर प्यूरीफायर महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह रात को एलर्जी और अस्थमा के लक्षणों को बढ़ाने वाले कारकों व दुर्गंध को कम करते हुए अधिक शांत, आरामदायक वातावरण बनाकर देकर नींद की गुणवत्ता और समग्र स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण सुधार कर सकता है। वहीं, कुछ एयर प्यूरीफायर स्लीप या नाइट मोड से लैस होते हैं जो कम, शांत स्तर पर संचालित होते हैं, जिससे कमरा शांतिपूर्ण और आरामदायक रहता है। इसी कड़ी में हम आपको अमेजन पर मिलने वाले कुछ ऐसे ही एयर प्यूरीफायर की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें पसंद व जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है। वैसे ही घर के अन्य जरूरी उपकरणों की जानकारी के लिए आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की मदद ले सकते हैं।
तो आइए अब देखते हैं कमरे के लिए एयर प्यूरीफायर के कुछ विकल्पों को।