आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने सिर्फ टेक्नोलॉजी की दुनिया में ही नहीं बल्कि घरेलू उपकरण में भी अपनी खास जगह बना ली है। अब मार्केट में काफी सारे उपकरण एआई फीचर के साथ आने लगे हैं, जिससे यूजर्स को काफी सहूलियत भी मलने लगी है। इन दिनों मार्केट में Bespoke AI फीचर के साथ रेफ्रिजरेटर मिलने लगे हैं। यह फीचर खासतौर पर सैमसंग ब्रांड के फ्रिज में देखने को मिलता है। सैमसंग के पास इस फीचर से लैस आपको रेफ्रिजरेटर के काफी सारे मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे। रेफ्रिजरेटर का बीस्पोक AI फीचर सिर्फ खाने को ठंडा नहीं रखता है, बल्कि आपको और भी सुविधाएं प्रदान करता है। यह ऊर्जा खपत को कम करता है। साथ ही अपने खास AI फीचर की मदद से यह फ्रिज आपको बताता है कि कौन सी ग्रोसरी कम हो रही है या किस चीज की एक्सपायरी डेट नजदीक है। इसके अलावा यह यह वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ मिलता है, जिससे मोबाइल ऐप से कंट्रोल और नोटिफिकेशन मिलते हैं। साथ ही बीस्पोक AI फीचर वाला रेफ्रिजरेटर आपको खाने को कैटेगरी के हिसाब से स्टोर करने की सलाह देता है। अगर आप भी अपने घर के लिए बीस्पोक AI फीचर वाला रेफ्रिजरेटर लेने की सोच रहे हैं तो यहां दिए जा रहे विकल्पों पर नजर डाल सकते हैं।
घर के अन्य जरूरी उपकरणों की जानकारी के लिए हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर क्लिक कर सकते हैं।