पानी में दिन-पर-दिन बढ़ती अशुद्धियों के कारण उसे पीने से हमारा शरीर भी तमाम बीमारियों का घर होता जा रहा है। नल से आने वाले पानी से लेकर बोरवेल, मुनसीपल और टैंकर से आने वाला पानी तक अशुद्धियों से भरा होता है, जिसे पीने के बाद आपको तमाम तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जिस स्तर पर पानी अशुद्ध हो रहा है, उसे साधारण वॉटर प्यूरीफायर से साफ करना मुश्किल है। ऐसे में अगर आपको पानी में घुली आर्सेनिक, मर्करी, लेड, हार्डनेस, घुले हुए लवण, जंग, कीटनाशक और फ्लोराइड जैसी अशुद्धियों को असरदार तरीके से साफ करना है, तो RO Water Purifier आपकी मदद कर सकता है।
आरओ वॉटर प्यूरीफायर के लिए आपको केंट, अर्बन कंपनी, लिवप्योर, एक्वागार्ड और एचयूएल प्योरइट जैसे ब्रांड्स में कई मॉडल्स मिल जाते हैं, जो कि अलग-अलग टैंक कैपेसिटी के साथ आते हैं। आरओ वॉटर प्यूरीफायर को 15,000-20,000 रूपए तक की शुरूआती कीमत में ले सकते हैं। आरओ वॉटर प्यूरीफायर ना सिर्फ पानी को साफ करते हैं, बल्कि इनके कई मॉडल्स में पानी के स्वाद को बेहतर करने के लिए भी एडवांस्ड तकनीक दी जाती है। इसके अलावा कुछ आरओ वॉटर प्यूरीफायर पानी के pH बैलेंस को भी सही करते हैं।