हर किचन के लिए एक मिक्सर ग्राइंडर काफी जरूरी होता है। गया वो ज़माना जब लोग सिलबट्टे पर चीज़े पीसा करते थे। अब इतनी मेहनत तो शायद ही कोई करता होगा क्योंकि लगभगर हर किसी के घर में हमें मिक्सर ग्राइंडर देखने को मिल जाता है। एक मिक्सर ग्राइंडर सख्त-से-सख्त चीजों को आसानी से पीसते हुए हमारे समय और मेहनत की बचत करता है। वहीं, इनमें आपको अलग-अलग क्षमता वाले जार मिल जाएंगे जिनमें कई तरह की सामग्रियों को पीसते हुए तरह-तरह की डिशेज को बनाना आसान हो जाता है।
एक अच्छी क्वालिटी के Mixer Grinder में आपको बढ़िया मोटर मिलेगी जो सूखे मसालों जैसी सख्त चीजों को आसानी से पीसने में भी मददगार हो सकते हैं। वहीं, आजकल कई ब्रांड्स के मिक्सर ग्राइंडर में अलग से जूसर जार भी दिया जाता है, जिसके जरिए फल-सब्जियों का ताजा रस आसानी से घर पर ही निकाला जा सकता है। अगर हम बात करें भारत में मिलने वाले मिक्सर ग्राइंडर के बड़े ब्रांड्स की तो इस सूची में बजाज, फिलिप्स, बॉश, क्रॉम्पटन और एटमबर्ग जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इसी कड़ी में हम आपको इन्हीं ब्रांड्स के कुछ Models की जानकारी यहां पर दे रहे हैं, जो आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं।