सर्दी के मौसम में अपनी सेहत का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप अंडें खाना पसंद करते हैं और उनको बार-बार गैस पर उबालने में आलास महसूस करते हैं, तो अब और नहीं क्योंकि हम अमेजन के जरिए लेकर आए गए हैं भारत में मशहूर मानी जाने वाली Egg Boiler मशीन के विकल्प। इनमें आप एक बार में 7-8 अंडे आसानी से उबाल सकते हैं। इसके साथ ही ये अलग-अलग बॉइलिंग मोड के साथ मिल रही है। इनको इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। बिजली पर चलने वाली इन Machine में आपको बस अंडें रखने हैं और अपनी जरूरत के अनुसार मोड का चुनाव करना है, थोड़ी ही देर में आपको बॉयल एग मिल जाएंगे। इसके साथ ही ये छोटे और स्टाइलिश साइज में आ रहे हैं जो आपकी रसोई में कम जगह लेंगे और उसे स्टाइलिश भी बनाएंगे। मामूली कीमत में आने वाले बढ़िया एग बॉयलर मशीन के विकल्पों पर चलिए डालते हैं एक नजर।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप हाउस ऑफ एप्लायसेंस पर जा सकते हैं।