इस साल 2025 में अप्रैल के महीने में ही गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मई-जून के महीने में यह गर्मी प्रचंड रूप ले सकती है। ऐसे में घर के अंदर सुकून भरी ठंडी हवा पाने के लिए यहां कुछ बढ़िया एयर कूलर के बारे में जानकारी देख सकते हैं। ये एयर कूलर तेज और ठंडी हवा देने के लिए हाई स्पीड फैन, हनीकॉम्ब पैड्स और पावरफुल मोटर के साथ आते हैं, जिससे बिना किसी रूकावट के कमरे में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिल सकती है। इनमें Bajaj, हिंदवेयर, Symphony, ओरिएंट और Crompton जैसे ब्रांड्स के अलग-अलग मॉडल्स मिल जाते हैं, जिन्हें अपनी जरूरत, कमरे के साइज और बजट को ध्यान में रखकर लिया जा सकता है।
गर्मी के मौसम में ठंडी हवा देने वाले इन एयर कूलर में पर्सनल और डेजर्ट दोनों तरह के एयर कूलर मिल जाते हैं, जिसमें पर्सनल Air Cooler को छोटे से मीडियम साइज कमरे के लिए ले सकते हैं और डेजर्ट एयर कूलर को किसी बड़े या फिर खुले स्थान के लिए लिया जा सकता है। ये एयर कूलर टफ और ड्यूरेबल रहने वाली प्लास्टिक बॉडी के साथ आते हैं, जिनमें ज़ंग लगने की समस्या नहीं होती है और साथ ही ये शॉकप्रूफ भी हैं। इनमें वॉटर लेवल इंडीकेटर दिया गया है, जिससे पानी के स्तर पर नजर बनाकर रखी जा सकती है। वहीं इन Cooler For Home में कास्टर पहिए भी लगे हुए हैं, जिनकी मदद से इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से मूव किया जा सकता है।
2025 में एयर कूलर लेते वक्त ध्यान रखने योग्य खास बातें
एयर कूलर लेते वक्त टैंक कैपेसिटी, कूलिंग पैड्स, नॉइज लेवल, रूम साइज, एनर्जी एफिशियंसी, कूलर टाइप और बजट जैसे कई कारकों पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि इन्हें ध्यान में रखते हुए ही अपने लिए एक परफेक्ट विकल्प सेलेक्ट किया जा सकता है।
- रूम साइज और कूलिंग कैपेसिटी- सबसे पहले अपने कमरे के साइज को मापें और फिर एक ऐसे एयर कूलर का चुनाव करें, जिसकी कूलिंग कैपेसिटी कमरे के लिहाज से उपयुक्त हो। कैपेसिटी के साथ ही एयर कूलर के टाइप पर ध्यान देना भी जरूरी है, क्योंकि अलग-अलग प्रकार के कूलर अलग-अलग तरह के कमरों के लिए उपयुक्त होते हैं।
- टैंक कैपेसिटी और कूलिंग पैड्स- बड़ी क्षमता वाले टैंक का एयर कूलर ज्यादा लंबा ऑपरेशन दे सकता है, वहीं इफेक्टिव कूलिंग के लिए ड्यूरेबल और लो मेंटेनेंस वाले कूलिंग पैड्स का होना जरूरी है। इसके लिए हनीकॉम्ब पैड्स और वुड वूल कूलिंग पैड्स ज्यादा अच्छे माने जाते हैं।
- एनर्जी एफिशियंसी और नॉइज लेवल- ऐसे एयर कूलर को लेने के बारे में सोचें, जो कम-से-कम ऊर्जा खपत करता हो और साथ ही जिसका नॉइज लेवल भी कम हो, ताकी कूलर से आने वाले शोर का सामान ना करना पड़े।
- बजट और बाकी कारक- अपना बजट तय करने के बाद उसके अंदर मिलने वाले बेस्ट एयर कूलर पर नजर डालें। वहीं एयर कूलर लेते वक्त उसकी वॉरंटी, मेंटेनेंस और रिव्यूज पर ध्यान देना भी जरूरी है।