जब तेज गर्मी पड़ती है, तो सिर्फ सीलिंग फैन के गुजारा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में राहतभरी ठंडक के लिए एयर कूलर ही काम आते हैं। यहां पर कुछ ब्रांडेड एयर कूलर के बारे में बताया जा रहा है, जो गर्मी में राहत भरी ठंडक देने के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। ये सभी Air Cooler बजाज, क्रॉम्पटन, सिम्फनी, हैवेल्स और ओरिएंट जैसे मशहूर ब्रांड के हैं। इनमें अच्छी-खासी रिजर्वायर कैपेसिटी भी मिल जाती है, जिससे आपको बार-बार टैंक फुल करने की टेंशन नहीं रहती है।
ज्यादा ठंडी हावा का मजा लेने के लिए इनमें बड़ा सा आइस चेंबर भी दिया जाता है। इसके अलावा इनमें 3 साइडेड हनीकॉम्ब पैड लगे होते हैं, जो ज्यादा मात्रा में पानी को ऑब्जर्व करते हैं, जिससे कमरे में देर तक ठंडक बनी रहती है। पोर्टेबल डिजाइन वाले इन Cooler For Home में इजी मोबिलिटी के लिए कैस्टर व्हील्स भी लगे होते हैं। एडजस्टेबल कूलिंग स्पीड और लंबे एयर थ्रो के साथ आने वाले ये ब्रांडेड कूलर अपनी शानदार कूलिंग के जरिए कमरे के हर कोने में ठंडी हवा देते हैं। इनवर्टर कंपैटिबल होने के कारण ये बिजली का खर्च भी कम करते हैं और बिजली के न होने पर इन्हें इन्वर्टर पर भी चलाया जा सकता है।