फैबर ब्रांड खासतौर पर अपने किचन उपकरण के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप एक एयर फ्रायर लेने की सोच रहे हैं, तो इस ब्रांड के बारे में विचार कर सकते हैं। यहां पर फैबर ब्रांड के 5 एयर फ्रायर के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो हेल्दी कुकिंग के लिए सही हो सकते हैं। अमेजन पर ये आपको अलग-अलग क्षमता के साथ मिल जाएंगे, जिन्हें परिवार की जरूरत और अपनी बजट के अनुसार लिया जा सकता है। इनमें आप खाने को सिर्फ फ्राई ही नहीं बल्कि बेक, ग्रिल, रोस्ट और रीहीट भी कर सकते हैं। एलईडी डिस्प्ले और टच पैनल वाले इन एयर फ्रायर का इस्तेमाल करना भी आसान है। इस ब्रांड के कुछ एयर फ्रायर रैपिड हीट तकनीक के साथ मिलते हैं, जो खाने को जल्दी और समान रूप से पकाते हैं। छोटा आकार और कॉम्पैक डिजाइन होने की वजह से ये रसोई में ज्यादा जगह भी नहीं लेते हैं। तो चलिए जानते हैं इन एयर फ्रायर के बारे में विस्तार से-
एयर फ्रायर के अलावा अन्य घरेलू उपकरणों की जानकारी आपको हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर मिल सकती है।