आज की दौड़ती भागती ज़िंदगी में किसके पास ही इतना टाइम होता है कि वो हाथ से कपड़े धोए। वैसे भी हाथों से कपड़े धोने से उतनी अच्छी सफाई भी नहीं होती,हाथों में दर्द होता है सो अलग। इसिलिए वॉशिंग मशीन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। ये आपको बिना कोई चिंता दिए आपके कपड़े बढ़िया तरीके से धोते हैं। काम काजी महिलाओं से लेकर हाउसवाइव्स तक यहां तक की बैचलर्स तक के बीच भी वॉशिंग मशीन काफी मशहूर हैं। वॉशिंग मशीन की उपस्थिती की वजह से आपको अपने कपड़ों की टेंशन नहीं होती, आप बेफिक्र होकर बिना अपने कपड़ों की टेंशन लिए इन्जॉय कर सकते हैं। चाहें अब आप रंगों से खेलें या फिर हल्दी के दाग हों वॉशिंग मशीन के रहते आपको किसी भी दाग की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन Washing Machine खरीदते समय ये ख्याल ज़रूर मन में आता है कि आखिर कौन सा वॉशिंग मशीन बढ़िया ऑप्शन है। तो अगर आप वॉशिंग मशीन लेने का सोच रहे हैं तो 8kg के वॉशिंग मशीन एक अच्छा विक्लप हो सकते हैं। ये एक ही वॉश में आपके ज़्यादा से ज़्यादा कपड़े धो सकते हैं। आप इनमें कंबल और चादर भी एक साथ धो सकते हैं और आपको मल्टीपल वॉश की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी।
ये ब्रांड्स हो सकते हैं अच्छे विक्लप -
- सैमसंग- सैमसंग के वॉशिंग मशीन में इकोबबल टेक्नोलॉजी मौजूद होती है,जो कि वॉशिंग टाइम को घटाता है और ऊर्जा को बचाता है। इनके वॉशिंग मशीन में Digital Inverter मोटर मौजूद होते हैं जो कि कम बिजली खाते हैं और एक बेहद पॉवरफुल परफॉर्मेंस देते हैं। ये कपड़ों को बहुत ही नाज़ुकता से धोते हैं और कपड़ों के फैब्रिक को खराब नहीं करते। इनके वॉशिंग मशीन चाय, वाइन, मेकअप इन सब के दागों को आसानी से मिटाते हैं और आपके कपड़ों की ग्रेस को बरकरार रखते हैं।
- एलजी- एलजी के वॉशिंग मशीन में मौजूद होती है, स्टीम टेक्नोलॉजी जो कि बैक्टीरीया और कीटाणू को मारते हैं और आपके कपड़ों की स्वच्छता को बनाए रखते हैं। इनके वॉशिंग मशीन में हीटर्स होते हैं जो कि फैब्रिक के हिसाब से टेंपरेचर सेट कर लेते हैं और अच्छे से कपड़े को धोते हैं। इनके कुछ वॉशिंग मशीन में ThinQ की तकनीक मौजूद होती है जो कि आपको ये सहुलियत देतीं हैं कि आप अपने Smartphone से ही अपने वॉशिंग मशीन को कंट्रोल कर सकें।
- वर्लपूल- वर्लपूल के वॉशिंग मशीन जाने जाते हैं अपने क्वाइट ऑपरेशन के लिए,यह बहुत ही टिकाऊ और मजबूत होते हैं जिस वजह से ये काफी लंबा चलते हैं। इनकी वाशिंग मशीन पानी और बिजली कम खपत करती हैं और आपके बिल को घटाती हैं। इनकी कुछ वाशिंग मशीन Ozone एयर रिफ्रेश टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं और कपड़ों में से बदबू और बैक्टीरिया को खत्म करती हैं।
- हायर- इनकी वाशिंग मशीन में काफी इनोवेटिव फीचर्स होते हैं जैसे कि सुपर ड्रम फीचर जो आपके फैब्रिक की सुरक्षा करता है। इनकी वाशिंग मशीन काफी मॉडर्न डिज़ाइन के होते हैं जिस वजह से ये आपके घर के इंटीरियर्स की भी शोभा बढ़ाते हैं। इनके ज़्यादातर वाशिंग मशीन की कैपेसिटी काफी ज़्यादा होती है, जिस वजह से बड़े परिवारों के लिए सही होते हैं क्योंकि ये एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा कपड़े धो सकते हैं।
- पैनासौनिक- पैनासौनिक की वाशिंग मशीन में आपको मिलेगा सुपीरीयर क्लीनिंग परफॉर्मेंस, जो कि धुलाई के बाद भी आपके कपड़ों के नयापन को बरकरार रखेगा। इनकी वाशिंग मशीन काफी user-friendly होती हैं और इनके सेटिंग्स और कंट्रोल पैनल के फीचर्स को भी इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। इसके अडवान्सड फीचर्स कपड़े धोते वक्त शोर-शराबे को कम करते हैं, ताकि आपको कंसेंट्रेट करने में कोई दिक्कत ना हो।