जब भी बात आती है आधुनिक रसोईघर के जरूरी उपकरणों की तो इस सूची में चिमनी भी काफी आवश्यक मानी जाती है। एक अच्छे क्वालिटी की चिमनी खाने बनाते समय उठने वाले धुएं, गंध, तेल की झांस व कणों को खींचकर किचन की स्वच्छता को बनाए रखने में मदद कर सकती है। वैसे तो चिमनी में कई तरह की सुविधाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन आसान रख-रखाव और सुविधा के लिहाज से शांत संचालन और फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी से लैस विकल्पों को काफी पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में हम आपको अमेजन पर उपलब्ध इसी तरह की कुछ चिमनी के विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें लोगों ने भी काफी पसंद किया है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इन चमनी में आपको कई तरह की सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी जो आपके खाना बनाने के अनुभव को बेहतर कर सकती हैं। वहीं, कई तरह के अन्य घरेलु उपकरणों की जानकारी के लिए आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस का रुख कर सकते हैं।
क्या होती है फिल्टरलेस चिमनी?
जैसा की नाम से साफ हो रहा है फिल्टरलेस चिमनी में सामान्य फिल्टर की जगह शक्तिशाली मोटर और ज्यादा सक्शनपावर देखने को मिलती हैं। इस तरह की चिमनी रसोईघर के धुंए, तेल के कणों, गंध और अन्य तरह के प्रदूषकों को बेहतर तरह से हटा सकती हैं। इनमें एक ऑटोमैटिक प्राणाली होती है, जो सफाई के लिए तेल को पिघलाकर एक ट्रे या कप में उसे जमा करती है। इस ट्रे को बाद में आसानी से हाथ से साफ किया जा सकता है और इसे ज्यादा रख-रखाव की भी जरूरत नहीं होती है।
क्यों सामान्य की तुलना में शांत संचालन वाली चिमनी हो सकती है बेहतर?
शांत संचालन वाली चिमनी को सामान्य चिमनियों की तुलना में बेहतर माना जाता है क्योंकि यह खाना बनाते समय ज्यादा शोर नहीं करती हैं। इनमें सामान्य की जगह BLDC मोटर के साथ बनाया जाता है, जो कम शोर पैदा करती हैं। वहीं, कुछ चिमनी के मॉडल में साइलेंट मोड भी देखने को मिल सकता है, जो आपकी रसोई में शांती बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं, इस तरह की चिमनियों को काफी ऊर्जा कुशल भी माना जाता है और ये कम बिजली का इस्तेमाल करके संचालित होती हैं।
तो आइए अब देखते हैं अमेजन पर उपलब्ध ऐसी 5 चिमनियां जो शांत संचालन और फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी से होंगी लैस।