herzindagi
Role and responsibility for daughter

जब एक बेटी ने पिता की तरह निभाई घर की हर एक जिम्मेदारी

आजकल  की लड़कियां बुरी से बुरी परिस्थितियों से लड़ना सीख जाती हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-04-22, 17:39 IST

अक्सर कहा जाता है कि लड़कियां घर के रसोई में अच्छी लगती हैं। बदलते दौर में आज लड़कियां समाज की सोच को बदलते हुए आगे बढ़ रही हैं। वह समाज को खुद को और भी सुरक्षित और सहज महसूस करती हैं जब तक उनके सिर पर मात-पिता और भाई का हाथ होता है। अब हर एक दिक्कत को हंस कर झेल जाती है। लेकिन उस बच्ची का बचपना और मासूमियत उस वक्त खत्म हो जाता है जब उसके सिर से पिता का साया छिन जाता है। खासतौर से जब वह बच्ची अपने घर की अकेली है। ऐसा कुछ मेरे साथ हुआ। पिता के रहते हुए हुए घर-परिवार, रिश्तेदार सब कुछ काफी अच्छा था। लेकिन एक दिन अचानक पिता जी का निधन हो गया है। पापा के खत्म होते ही रिश्तेदारों ने दूरी बना ली। मानों वह जानते ही नहीं है। पिता के खत्म होते ही घर से लेकर बाहर हर जगह कि जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई। मैंने परिस्थिति के साथ टूटने के बजाय खुद को संभाला क्योंकि मुझे मां को संभाला था।

रिश्तेदारों ने छोड़ दिया था साथ

life struggle story

कहावत है, ना कि बुरे वक्त में अपने भी साथ छोड़ देते हैं, यह सच है। इस बात का एहसास मुझे उस वक्त जिस समय मुझे और मेरी मां को अपनों की बहुत ज्यादा जरूरत थी। उस दौरान परिवार और रिश्तेदारों ने दूरी बना लीं। उन्हें ऐसा लगा कहीं हम लोग मदद न मांग लें। उस दौरान मैंने खुद को दोबारा से जोड़ा और खड़ा किया। बिना किसी से मदद मांगे घर की जिम्मदारियों को उठाना शुरू कर दिया। यह करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि मैंने पहले कभी भी ऐसी कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई थी। मैंने धीरे-धीरे चीजों को समझा और संभाला कि इसे किस तरह से किया जा सकता है।

बिना मदद मांगे संभाला घर की जिम्मेदारी

family  bond

मैंने खुद को उस काबिल बनाया कि अब मैं घर की सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पा रहीं हूं। घर के साथ-साथ मैं अपने काम पर भी पूरा फोकस कर रहीं हूं। घर से लेकर ऑफिस के किसी भी काम को करने के लिए मैंने कभी-भी किसी से मदद नहीं मांगी। मैंने खुद अकेले ही संभाला। मां की दावा से लेकर किचन का सामान लाने तक सब कुछ मैं खुद ही करती हूं।

मेहनत पर रखें विश्वास

घर और ऑफिस खरीदने के साथ मैंने खुद का नया घर खरीदा। इसके लिए मैंने खुद से लोगों से कंटेक्ट किए और घर को देखा। मैं यह गर्व से कह सकती हूं मैंने अपनी मेहनत से नया घर खरीदा।

यह विडियो भी देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Pragya Mishra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।