अक्सर कहा जाता है कि लड़कियां घर के रसोई में अच्छी लगती हैं। बदलते दौर में आज लड़कियां समाज की सोच को बदलते हुए आगे बढ़ रही हैं। वह समाज को खुद को और भी सुरक्षित और सहज महसूस करती हैं जब तक उनके सिर पर मात-पिता और भाई का हाथ होता है। अब हर एक दिक्कत को हंस कर झेल जाती है। लेकिन उस बच्ची का बचपना और मासूमियत उस वक्त खत्म हो जाता है जब उसके सिर से पिता का साया छिन जाता है। खासतौर से जब वह बच्ची अपने घर की अकेली है। ऐसा कुछ मेरे साथ हुआ। पिता के रहते हुए हुए घर-परिवार, रिश्तेदार सब कुछ काफी अच्छा था। लेकिन एक दिन अचानक पिता जी का निधन हो गया है। पापा के खत्म होते ही रिश्तेदारों ने दूरी बना ली। मानों वह जानते ही नहीं है। पिता के खत्म होते ही घर से लेकर बाहर हर जगह कि जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई। मैंने परिस्थिति के साथ टूटने के बजाय खुद को संभाला क्योंकि मुझे मां को संभाला था।
रिश्तेदारों ने छोड़ दिया था साथ
कहावत है, ना कि बुरे वक्त में अपने भी साथ छोड़ देते हैं, यह सच है। इस बात का एहसास मुझे उस वक्त जिस समय मुझे और मेरी मां को अपनों की बहुत ज्यादा जरूरत थी। उस दौरान परिवार और रिश्तेदारों ने दूरी बना लीं। उन्हें ऐसा लगा कहीं हम लोग मदद न मांग लें। उस दौरान मैंने खुद को दोबारा से जोड़ा और खड़ा किया। बिना किसी से मदद मांगे घर की जिम्मदारियों को उठाना शुरू कर दिया। यह करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि मैंने पहले कभी भी ऐसी कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई थी। मैंने धीरे-धीरे चीजों को समझा और संभाला कि इसे किस तरह से किया जा सकता है।
बिना मदद मांगे संभाला घर की जिम्मेदारी
मैंने खुद को उस काबिल बनाया कि अब मैं घर की सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पा रहीं हूं। घर के साथ-साथ मैं अपने काम पर भी पूरा फोकस कर रहीं हूं। घर से लेकर ऑफिस के किसी भी काम को करने के लिए मैंने कभी-भी किसी से मदद नहीं मांगी। मैंने खुद अकेले ही संभाला। मां की दावा से लेकर किचन का सामान लाने तक सब कुछ मैं खुद ही करती हूं।
मेहनत पर रखें विश्वास
घर और ऑफिस खरीदने के साथ मैंने खुद का नया घर खरीदा। इसके लिए मैंने खुद से लोगों से कंटेक्ट किए और घर को देखा। मैं यह गर्व से कह सकती हूं मैंने अपनी मेहनत से नया घर खरीदा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों