herzindagi
female oriented web series ott platform

International Women's Day 2024: महिला दिवस के खास मौके पर ओटीटी पर देखें ये खास फिल्में

International Women's Day: विमेंस डे के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद महिलाओं पर आधारित ये 5 फिल्में देखना न भूलें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-05, 17:12 IST

Female Centric Movies On OTT: दुनियाभर में 8 मार्च को विमेंस डे मनाया जाता है। यह दिवस को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए मनाया जाता है। महिला दिवस के मौके पर महिलाओं पर बनी फिल्मों को देखना भूलें। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्म और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं।

फिल्मी दुनिया पर महिलाओं के अलग-अलग किरदार पर तमाम फिल्में बनाई गई हैं। इन फिल्मों में महिलाओं की ताकत को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर पेश किया गया है।

थप्पड़ (Thappad)

तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' महिला की ताकत को दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि एक महिला अपने हक के लिए किस तरह से खड़ी रह सकती है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

मसाबा-मसाबा (Masaba-Masaba)

'मसाबा-मसाबा' फिल्म में मां बेटी के किरदार को दिखाया गया है। इस फिल्म में नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता की कहानी को दर्शाया गया है। इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही बेहद कमाल के हैं। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

गुड़िया की शादी (Gudiya Ki shadi)

'गुड़िया की शादी' फिल्म एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में सांवले रंग को लेकर किस तरह एक लड़की को समाज के ताने सुनने पड़ते हैं उस दृश्य को दर्शाया गया है। यह फिल्म 8 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। 

इसे भी पढ़ें- जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं एक्ट्रेस कृति खरबंदा

पिंक(Pink)

साल 2016 पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पिंक' में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही इस फिल्म में बवाल मचा दिया था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

आर्या (Aarya)

सुष्मिता सेन की फिल्म 'आर्या' के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। आर्या फिल्म में मां के किरदार को सुष्मिता सेन ने निभाया है।  मां अपने बच्चों की हिफाजत के लिए क्या कर सकती हैं इसकी कल्पना आप इस फिल्म को देखकर लगा सकते हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- इस आलीशान फ्लैट में पति संग रहती हैं यामी गौतम, देखें कुछ खास तस्वीरें

अग्निपंख (Agnipankh)

विमेंस डे के मौके पर 'अग्निपंख' फिल्म थिएटर पर रिलीज होने वाली है। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।