बिग बॉस के घर में ड्रामे और हंगामों की शुरुआत हो चुकी है। हर सीजन की तरह इस बार भी सीजन का आगाज ही ट्विस्ट और धमाकों के साथ हुआ है। इस बार घर में कई ऐसे सदस्यों ने एंट्री ली है, जिनकी भले ही ज्यादा फैन फॉलोइंग नहीं है लेकिन उनकी पर्सनालिटी जबरदस्त है और ऐसे में पूरी उम्मीद की जा रही है कि वे आगे चलकर ऑडियन्स को एंटरटेंमेंट का फुल डोज देंगे। फरहाना भट्ट भी एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं लेकिन कल के एपिसोड में उनके एलिमेशन ने पूरा गेम ही पलट दिया। कल सभी घरवालों ने उन्हें घर से बेघर करने के लिए वोट दिया। लेकिन, क्या वह वाकई घर से बाहर हो गई हैं? चलिए आपको बताते हैं कि कश्मीरी पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट कौन हैं, जिनकी वजह से घर में सीजन का पहला और सबड़े बड़ा ट्विस्ट आ चुका है।
कौन हैं बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट?
फरहाना खान एक एक्ट्रेस हैं और कश्मीर की पीस एक्टिविस्ट हैं। बिग बॉस की प्रीमियर नाइट पर उन्होंने बताया कि कैसे वह बचपन से ही संघर्ष कर रही हैं। फरहाना 27 साल की हैं और वह शो की हेडलाइन बनना चाहती हैं।
Pehle hafte hi chakravyuh mein phassa Bigg Boss ka ghar, kya hoga contestants ka faisla aur kiska khatam hoga safar? 🫣
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) August 25, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/xKgzUnhfZh
जब वह 4 महीने की थीं, तो उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां को छोड़ दिया था और किस तरह उन्होंने कम उम्र से ही काम करना शुरू किया और अपने परिवार को संभाला। उन्होंने लैला मजून और नोटबुक जैसी फिल्मों में काम किया है। फरहाना ने साल 2016 में सनी कौशल के साथ Sunshine Music Tours And Travels से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अनुपम खेर की एकेडमी से एक्टिंग सीखी थी और कई म्यूजिक एल्बम्स में काम कर चुकी हैं। फरहाना मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएट हैं और एक बेहतरीन डांसर हैं।
क्या वाकई बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं फरहाना भट्ट?
फरहाना की वजह से बिग बॉस के घर में पहला और सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, कल के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों से एक ऐसा सदस्य चुनने के लिए कहा था, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि उसका व्यक्तित्व प्रभावशाली नहीं है और इसलिए वह घर में रहने के लायक नहीं है।
They tried to silence Farhana with nominations, but fearless souls can’t be dimmed 🔥
— Farrhana Bhatt (@Farrhana_bhatt) August 25, 2025
From the Secret Room, she’s watching every face, every word 👁️
And when she returns, the house better be ready for her reply 💯#BB19 | #BigBoss19 | #colorstv #BiggBoss19OnJioHotstar… pic.twitter.com/CEMRfbTai7
ऐसे में कई घरवालों ने फरहाना के खिलाफ वोट किया और उसके बाद बिग बॉस ने अनाउंस किया कि फरहाना का बिग बॉस में सफर खत्म हो गया है। इसके बाद वह अपना सामान पैक करने लगीं। लेकिन, यहां ट्विस्ट यह है कि फरहाना घर से बेघर नहीं हुई हैं, बल्कि वह सीक्रेट रूम में रहेंगी और घरवालों पर नजर रखेंगी यानी घर में सीजन का पहला ट्विस्ट आ चुका है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन हैं बिग बॉस के घर में कदम रखने वाली पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर? 5 साल की उम्र से कर रही हैं एक्टिंग, हिना खान से है सीक्रेट कनेक्शन
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Social Media Reactions: बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट की एंट्री को फैंस ने बताया गोलमाल, तो पहले ही दिन इन 2 सदस्यों का चला जादू, लोग बोले 'लिख कर ले लो...यही होंगे टॉप 2'
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों