इन दिनों ओटीटी पर मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। कई लोगों ने इस सीजन को खास कहा तो वहीं कई लोगों ने यह भी कहा है कि पिछले सीजन के मुकाबले यह सीजन काफी फीका था। ऐसे में अली फजल में यह कंफर्म कर दिया है कि मिर्जापुर का सीजन 4 भी जल्द ही रिलीज होगा।
मिर्जापुर सीजन 4 कब रिलीज होगा
अभी तक मिर्जापुर सीजन 4 के रिलीज डेट सामने नहीं आई है। मेकर्स ने फिलहाल इस पर किसी भी तरह का ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि साल 2026 के आसपास में मिर्ज़ापुर सीजन 4 रिलीज हो सकता है।
अली फजल ने किया खुलासा
मिर्जापुर सीजन 3 के रिलीज के बाद अली फ़ज़ल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि ''मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह सीरीज लोगों को इतना ज्यादा पसंद आने वाली हैं। दर्शकों ने मिर्जापुर के हर सीजन को काफी ज्यादा पसंद किया है''। ऐसे में आगे उन्होंने यह भी कहा कि'' इस सीजन के बाद हो सके तो जल्द ही मिर्जापुर 4 भी रिलीज हो सकता है''।
इसे भी पढ़ें-फिल्मी दुनिया से काफी अलग है असली मिर्जापुर, देखें रियल तस्वीरें
मिर्ज़ापुर 3 कहां देखें
फिलहाल मिर्ज़ापुर 3 ट्रेड पर चल रहा है। इस सीजन को कई दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है तो वहीं कई लोगों ने इस सीजन में पुराने कई किरदारों को याद किया है। ऐसे में इस सीजन को मिलता-जुलता रिव्यू मिल रहा है। मिर्ज़ापुर 3 को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
इसे भी पढ़ें-जानिए इस सीजन में किसने मचाया भौकाल, पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों