December Month Release Web Series: आजकल फिल्मों से भी ज्यादा लोग वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। साल 2023 बस एक महीने में खत्म हो जाएगा। ऐसे में दिसंबर महीने के शुरुआत में ही कुछ दमदार वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी से भरपूर इन वेब सीरीज को आप चाहे तो अपनी फैमिली के साथ देख सकती हैं।
साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। नागा चैतन्य की डेब्यू सीरीज 'दूथा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मिस्ट्री से भरपूर इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया है। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली हैं।
थ्रिलर वेब सीरीज देखना करती है पसंद तो आपको ब्लड कोस्ट जरूर देखना चाहिए। एक शातिर ड्रग डीलर पर बनी यह वेब सीरीज काफी खास है। एक शातिर ड्रग डीलर को पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान और उसकी साहसी टीम अपनी पूरी जान लगा देते हैं। इस वेब सीरीज को आप 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
एनालॉग स्कॉयर्ड परिवार पर बनी एक खास वेब सीरीज है। एक ऐसा परिवार जिसके पिता उनसे बिछड़ जाते हैं। ऐसे में उनके बेटा अपने पिता की बीमारी के बारे में जानने के बाद उनसे मिलने की हर असंभव कोशिश करता है। यह वेब सीरीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं।
लीव द वर्ल्ड बिहाइंड एक थ्रिलर वेब सीरीज है। मिस्टर रोबोट के सैम एस्मेल द्वारा लिखित और निर्देशित यह वेब सीरीज काफी खास है। लॉन्ग आईलैंड पर एक पारिवारिक छुट्टी बिताने दो परिवार के सदस्य एक साथ जाते हैं। वहीं उनकी छुट्टी तब खराब होती है जब उस आईलैंड पर सब कुछ ब्लैकआउट हो जाता है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर 8 दिसंबर को रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ेंः फ्री में देखें सस्पेंस से भरपूर ये 5 वेब सीरीज
यह विडियो भी देखें
money heist के फेमस चोर बर्लिन की कहानी काफी खास है। अगर आपने money heist देखा है तो आपको पता होगा कि इन सीरीज में चोर का नाम पॉपुलर देश के नाम पर रखा गया था। वैसे ही बर्लिन भी अब इस साल के अंत में रिलीज होने को पूरे तरीके से तैयार है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में 29 दिसंबर को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Popular Web Series: इन वेब सीरीज की कहानी है बेहद दिलचस्प, देखें लिस्ट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।