The Traitors Winner: उर्फी जावेद के हाथ लगी ट्रॉफी तो क्यों निकिता लूथर के साथ बांटने पड़े प्राइज मनी के 70,05,000 रुपये? फिनाले के धमाकेदार ट्विस्ट चकरा देंगे आपका दिमाग

The Traitors के फिनाले एपिसोड में कल इस सीजन के विनर का नाम सामने आ चुका है। उर्फी जावेद और निकिता लूथर शो की विनर बनी हैं। शो के लास्ट एपिसोड में कई ऐसे ट्विस्ट आए, जो कापी शॉकिंग थे।
image

The Traitors पिछले लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। यह शो 12 जून 2025 से शुरू हुआ था और कल शो के फिनाले एपिसोड में सीजन के विनर का नाम सामने आ गया है। शो की शुरुआत 20 कंटेस्टेंट्स के साथ धोखे के खेल से हुई थी और आखिर में इसमें पांच कंटेस्टेंट्स बचे थे, जिनमें से उर्फी जावेद और निकिता लूथर शो की विनर बनी हैं और इन दोनों के बीच 70,05,000 रुपये की प्राइज मनी को बांटा गया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दो विनर कैसे बने और क्यों शो की प्राइज मनी दो कंटेस्टेंट्स में बंटी, तो चलिए आपको बताते हैं फिनाले के सारे ट्विस्ट और डिटेल्स।

उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने अपने नाम की The Traitors की ट्रॉफी

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

शो की शुरुआत 20 कंटेस्टेंट्स से हुई थी और इनमें से कुछ को ट्रेटर्स बनाया गया था। वहीं, बाकी सदस्य इनोसेंट थे। ट्रेटर्स जहां इनोसेंट्स का मर्डर कर रहे थे। वहीं, इनोसेंट्स को मिलकर ट्रेटर्स को ढूंढना था और उनका खेल खत्म करना था। शो से 15 सदस्य बाहर हो चुके थे और आखिर में उर्फी जावेद, निकिता, सुधांशु, पूरब और हर्ष थे। इसमें से पूरब और हर्ष गद्दार थे। आखिर में उर्फी और निकिता ने मिलकर पूरब का खेल खत्म कर दिया और इन दोनों लड़कियों ने शो का खिताब अपने नाम किया। शो की विनर निकिता और उर्फी दोनों ही रहीं। ऐसे में ट्रॉफी और प्राइज मनी दोनों में आधी-आधी बांटी गई। यह शो एक डच शो का इंडियन वर्जन है। बता दें कि यह शो प्राइम वीडियो पर एविलेवल है।

The Traitors ने बटोरी जमकर सुर्खियां

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

The Traitors के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट हो चुका है। इसके पहले सीजन ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस सीजन में आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, अंशुला कपूर, महीप कपूर, पूरब झा, हर्ष गुजराल, रफ्तार, सुधांशु पांडे, निकिता लूथर, उर्फी जावेद, जैस्मीन भसीन, सूफी, राज कुंद्रा और अपूर्वा मुखीजा जैसे सेलेब्स थे। कल शो को इसका विनर मिल गया है और अब फैंस को नए सीजन का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 के घर में इस बार इंसान ही नहीं रोबोट की भी होगी एंट्री... सलमान खान के शो में AI डॉल हबुबू बनेंगी कंटेस्टेंट, सोच से भी आगे के ट्विस्ट्स और हंगामों के साथ इस दिन होगा प्रीमियर

आपको The Traitors का पहला सीजन कैसा लगा और इसके दूसरे सीजन का आपको कितना इंतजार है, हमे कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP