'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजन के साथ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है। यह सीजन इस बार कई मायनों में शानदार होने जा रहा है। कपिल के शो में 5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापिसी हो रही है। अब कपिल के जोक्स पर अर्चना पूरन सिंह के ठहाकों के साथ सिद्धू पाजी का ठोको ताली भी सुनाई देगा। यह सीजन 21 जून से स्ट्रीम होगा और शो के कुछ प्रोमो आउट हो चुके हैं। अब मेकर्स की तरफ से इसका एक नया प्रोमो सामने आया है। सलमान खान शो के इस सीजन के पहले मेहमान होंगे। नया प्रोमो जबरदस्त है और इसमें भाईजान, कपिल के साथ जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं। चलिए, आप भी इस पर नजर डाल लीजिए।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन में पहले मेहमान बनेंगे भाईजान
कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन का एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें सलमान खान, कपिल और उनकी टीम के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। बता दें कि भाईजान इस सीजन के पहले गेस्ट होंगे।
View this post on Instagram
प्रोमो में कपिल जब सलमान खान से आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हैं और उनसे कहते हैं कि आमिर भाई रूक नहीं रहे हैं और आप कर ही नहीं रहे हैं, तो सलमान फनी अंदाज में जवाब देते हैं, 'आमिर की बात ही कुछ और है...वो परफेक्शनिस्ट है, जब तक वो मैरिज को एकदम परफेक्ट नहीं कर लेगा तब तक वो...।' इसके बाद सभी हंसने लगते हैं। प्रोमो में कई फनी एलीमेंट्स हैं और सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर के फ्लॉप होने को लेकर भी फिरकी लेते नजर आए हैं। बता दें कि यह सीजन 21 जून, रात 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। प्रोमो देखकर पूरी उम्मीद है कि हर बार की तरह कपिल का शो हंसी-ठहाकों की बौछार लेकर आएगा।
कपिल के शो के इस सीजन में लौट चुकी है OG कास्ट
View this post on Instagram
कपिल के शो में सुनील ग्रोवर की पहले ही वापिसी हो चुकी थी और अब सिद्धू के लौटने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि शो में OG कास्ट की वापिसी हो चुकी है। कपिल शर्मा, कृ्ष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ यह नया सीजन फुल ऑन धमाकों और हंगामों से भरपूर होने वाला है। शो के इस सीजन में सलमान खान के अलावा आमिर खान और कुछ और बड़े सेलेब्स भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। इस बार कपिल के मंच पर फैंस भी अपना टैलेंट दिखाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- Sikandar OTT Release: सलमान खान की सिकंदर ओटीटी पर कब होगी रिलीज? जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग
आपको The Great Indian Kapil Show को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और आपको शो का प्रोमो कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instagram/Netflix
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों