'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 सालों बाद वापिसी करने को पूरी तरह से तैयार है। यह टीवी का एक आइकॉनिक शो था और जब से इसके दूसरे सीजन को लेकर चर्चा शुरू हुई थी, इसे लेकर काफी बज था। इस सीजन में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की OG कास्ट भी वापिसी कर रही है। शो में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में नजर आने वाली हैं। शो के प्रोमो और ऑन एयर डेट के बारे में फैंस लंबे समय से जानना चाह रहे थे और अब इसका पहला प्रोमो सामने आ चुका है। साथ ही, मेकर्स ने प्रीमियर डेट भी अनाउंस कर दी है। तुलसी विरानी बनकर स्मृति ईरानी ने वापिसी की है। चलिए, आप भी नजर डाल लीजिए शो के पहले प्रोमो पर।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला प्रोमो आया सामने
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक ऐसा शो है, जो लोगों के दिलों से जुड़ा है। यह शो साल 2000 से साल 2008 तक ऑन एयर हुआ था और लगातार टीआरपी में नंबर 1 पर बना रहा था। शो के सभी किरदारों और यहां तक कि इसके टाइटल ट्रैक तक से लोगों के इमोशन्स जुड़ गए थे। खासकर, तुलसी विरानी के रोल में स्मृति ईरानी ने घर-घर में अपनी जगह बना ली थी।
View this post on Instagram
अब 25 साल बाद इसका दूसरा सीजन वापिसी करने को तैयार है। एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी, लंबे वक्त के बाद टीवी पर वापिसी कर रही हैं। इस सीजन का पहला प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो में वाइन कलर की साड़ी और ज्वेलरी में फैंस को तुलसी विरानी नजर आ रही हैं। स्मृति ईरानी को प्रोमो में देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग हैं और सोशल मीडिया पर उनकी पहली झलक तेजी से वायरल हो रही है।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' कब होगा ऑनएयर?
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 25 साल पूरे हुए हैं और इस मौके पर मेकर्स और शो से जुड़े एक्टर्स ने कुछ खास पोस्ट भी शेयर किए गए थे। बताया जा रहा था कि इसके दूसरे सीजन की शूटिंग भी कुछ दिन पहले शुरू हुई थी और अब नए प्रोमो में ऑन एयर डेट का खुलासा भी हो गया है। इसका नया सीजन 29 जुलाई से रात 10.30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर आएगा।
यह भी पढ़ें- पिछले 10 सालों में कैसा रहा स्मृति ईरानी का राजनीतिक सफर? ऐतिहासिक जीत से लेकर चुनावी हार तक
आपको स्मृति ईरानी का यह लुक कैसा लगा और आप उन्हें तुलसी विरानी के रोल में देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों