The Roshans Documentary: बेटे को हीरो बनाने के लिए राकेश रोशन ने गिरवी रख दी थी कार और घर, बेटे ने किया खुलासा

Rakesh Roshan Mortgaged His Car And House: ऋतिक रोशन ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था। इस फिल्म को 10 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपना घर और कार गिरवी रख दिया था। आइए जानें, रोशन फैमिली से जुड़ा ये किस्सा...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-20, 17:58 IST
Rakesh Roshan Mortgaged His Car And House

Hrithik Roshan Debut Film Kaho Naa Pyaar Hai Movie Story: ऋतिक रोशन को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा स्टार माना जाता है, जिसने अपनी डेब्यू फिल्म से ही खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने फिल्में बनाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। कई बार तो अपनी फिल्मों को बनाने के लिए इन फिल्ममेकर्स को अपनी महंगी कार से लेकर प्रॉपटी तक गिरवी रखनी पड़ी है। इन्हीं में से एक हैं राकेश रोशन, जिन्होंने अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए अपना सबकुछ गिरवी रख दिया था। ऋतिक रोशन के पिता ने उनकी डेब्यू फिल्म के लिए काफी बड़ा रिस्क लिया था। 25 सालों के बाद खुद इस बात का खुलासा ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने किया। आइए जानें, आखिर क्यों राकेश रोशन ने बेटे के डेब्यू के लिए अपनी कार और घर गिरवी रखा था?

कहो ना प्यार है से किया डेब्यू

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन खुद थे। इसी फिल्म से अमीषा पटेल ने भी अपना डेब्यू किया था। फिल्म ने दोनों की ही किस्मत को चमका कर रख दिया था। इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन के पिता ने अपना सबकुछ दांव पर लगाया हुआ था। ऐसे में उन पर परिवार की विरासत को बचाए रखने का प्रेशर था। इससे उनके और उनके पिता के बीच तनाव तक पैदा हो गया था।

डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स' में किया खुलासा

इस बात का खुलासा खुद राकेश रोशन ने नेटफ्लिक्स पर अपनी लेटेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स' में किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की मेकिंग उनके लिए कितनी तनावपूर्ण थी। ऋतिक ने भी उन पलों को याद किया और अपने पिता की मेहनत पर बात की। ऋतिक ने कहा, "मेरे डैड हमेशा से गहराइयों से जुड़े रहे हैं। मुझे लगता है उन्हें दुनिया में वो काइंडनेस नहीं मिली, इसलिए वे भी इतने सख्त हो गए।"

गिरवी रखा घर और कार

एक्टर ने आगे बताया, "उन्होंने मेरी मॉम की तरफ देखा और कहा, "मैं तो उसके लिए सबकुछ रहा हूं और वो मुझसे शिकायतें कर रहा है। उसी रात मेरी मॉम ने बताया कि मेरी फिल्म के लिए उन्होंने अपनी कार और घर तक गिरवी रख दिया था। तब जाकर मुझे अहसास हुआ कि कितना बड़ा दांव था।" ऋतिक की मां पिंकी ने भी आगे बताया कि उन्हें हमेशा बाप-बेटे के बीच एक मिडिएटर की भूमिका निभानी पड़ती थी।

रातों-रात बने स्टार

फिल्म कहो ना प्यार है बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी, जिसने रातों-रात ऋतिक को सुपरस्टार बना दिया था। इस फिल्म को 10 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

यह भी देखें- फिल्म Kaho Naa Pyaar Hai के 25 साल पूरे, Hrithik Roshan ने शेयर की पुराने नोट्स पर लिखी अपने दिल की बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP