फिल्मी दुनिया से आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती हैं। बीते दिन सिनेमाघरों में दिलजीत परिणीति की फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई। प्रोड्यूसर और निर्देशक इम्तियाज अली ने इस फिल्म को अमर सिंह चमकीला के जीवन पर बनाई है। फिल्म को देखनें के बाद फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर, एक्ट्रेस भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। 12 फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। अगर आप भी परिणीति चोपड़ा के फैंस है और अमर सिंह चमकीला के अलावा ओटीटी पर एक्ट्रेस की अन्य फिल्मों को देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको परिणीति चोपड़ा की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद हैं।
'इशकजादे' फिल्म में परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक रोमांटिक मूवी है।
इसे भी पढ़ें-मैदान से पहले इन बायोपिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं अजय देवगन
'शुद्ध देसी रोमांस' मूवी में परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ काम किया था। इन फिल्म में इन दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
अमोल गुप्ता के निर्देशन में बनी 'साइना' एक स्पोर्ट्स बायोपिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने देश के दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के किरदार को निभाया था। अगर आप स्पोर्ट्स लवर्स हैं तो यह फिल्म आपको बेहद पसंद आने वाली है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद 'केसरी' फिल्म में परिणीति चोपड़ा के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स पर देख सकते हैं।
परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'ऊंचाई' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Netflix से हटने वाली हैं ये खास फिल्में और वेब सीरीज, अगर नहीं देखी तो अभी देख लें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।