साउथ कोरिया में कई दमदार फिल्में रिलीज होती हैं। यही कारण है कि साउथ कोरिया की फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। उनकी दमदार कंटेंट ने लोगों का ध्यान अपनी और खिंचा है। ऐसे में आज हम आपको साउथ कोरिया की क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
पैरासाइट Parasite
पैरासाइट साल 2019 में बनी एक दक्षिण कोरियाई फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने काफी अच्छा रिव्यू दिया है। ऐसे में अगर आप भी थ्रिलर फिल्मों का शौख रखते हैं तो आपको साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट एक बार जरूर देखना चाहिए। आप एप्पल टीवी, गूगल प्ले मूवीज़ पर इस फिल्म को देख सकते हैं।
ओल्ड बॉय Oldboy
एक लड़के के लाइफ पर बनी यह दमदार कहानी काफी लोगों को पसंद आई है। क्राइम और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक 15 साल का बच्चा कैसे एक अपराधी को ढूढ लेता है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
द कॉल
द कॉल की कहानी काफी यूनिक है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दो अलग- अलग टाइम जोन की लड़कियां एक रांग नंबर से आए कॉल पर बात करती हैं और काफी ज्यादा हैरान हो जाती है। इस एक कॉल ने उनकी पूरी लाइफ बदल दी। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े-स्कर्ट छोटी हो सकती है लेकिन टॉप नहीं, साउथ कोरिया में हैं ये अजीब नियम
ट्रेन टू बुसान
फिल्म ट्रेन टू बुसान को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में जॉम्बी वायरस की भयानक कहानी दिखाई गई है। एक जॉम्बी वायरस ने पूरे ट्रेन में मौजूद लोगों की लाइफ को खतरे में डाल दी थी। इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े-ये हैं कोरिया की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
Image Credit - instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों