New OTT Release This Week (05 to 11 May 2025): हर हफ्ते फिल्मों की एक नई लिस्ट सामने आती है। मूवी लवर्स हर हफ्ते की रिलीज लिस्ट की ताक में रहते हैं। इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, जी5, प्राइम वीडियो और सोनीलिव पर कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। रोमांचकारी ड्रामा और एक्शन से भरी ओटीटी सीरीज और मूवीज देखने के शौकीन हैं, तो सीट बेल्ट बांध लीजिए। अब आप फिल्मों के एक रोमांचक सफर पर जाने वाले हैं।
इस हफ्ते ग्राम चिकित्सालय से लेकर द डिप्लोमैट जैसी कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर तहलका मचाने वाली हैं। ये हफ्ता मूवी लवर्स के लिए झकास साबित होगा। अगर आप भी इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट देखने के लिए बेताब हैं, तो आइए देखें, इस हफ्ते 05 मई से 11 मई 2025 तक ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं?
इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज This Week OTT Releases (May 05-11 2025)
Movie/Web Series | Streaming Platform | Release Date |
गुड बैड अग्ली | नेटफ्लिक्स | 8 मई 2025 |
ग्राम चिकित्सालय | प्राइम वीडियो |
9 मई 2025 |
द डिप्लोमैट | नेटफ्लिक्स | 9 मई 2025 |
रॉबिनहुड | जी5 | 10 मई 2025 |
द रॉयल्स | नेटफ्लिक्स | 9 मई 2025 |
गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly)
अगर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर एक कहानी देखने का मन है, तो आपको गुड बैड अग्ली जरूर देखनी चाहिए। फिल्म में एक हिंसक डॉन की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में एक डॉन अपने बुरे पास्ट को भूलने की कोशिश करता है और फैमिली के साथ फिर से खुशी से रहना चाहता है, लेकिन उसका अंधेरे भरा पास्ट उसका पीछा नहीं छोड़ता। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay)
ग्राम चिकित्सालय में दिखाया गया है कि उत्तर भारत के प्रभात नाम के गांव में एक युवा डॉक्टर कैसे हेल्थ केयर सेक्टर में बदलाव लाने की कोशिश करता है। पंचायत जैसी सीरीज पसंद करने वालों को ये कहानी भी जरूर पसंद आएगी। इस देसी सीरीज में अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर जैसे कई कलाकार साथ नजर आने वाले हैं।
द डिप्लोमैट (The Diplomat)
हिंदी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' भी इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। जॉन अब्राहम फिल्म में एक भारतीय डिप्लोमैट जे.पी. सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इतिहास प्रेमियों को यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है। यह फिल्म साल 2017 की सच्ची घटना पर आधारित है।
द रॉयल्स (The Royals)
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'द रॉयल्स' भी इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक ऐसी रॉयल फैमिली की कहानी दिखाई गई है, जो अपने डूबते साम्राज्य को बचाने की कोशिश करता है। इस सीरीज में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर साथ नजर आने वाले हैं।
रॉबिनहुड (Robin Hood)
तेलुगू एक्शन-कॉमेडी फिल्म रॉबिनहुड आपको हंसाकर लोट-पोट कर देगी। फिल्म में ऐसे कई मोड़ आएंगे, जहां आप सोचने पर मजबूर होंगे। इस फिल्म में नितिन और श्रीलीला लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रॉबिनहुड 10 मई को स्ट्रीम होने वाली है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों