OTT Release This Week (14 to 20 July 2025): भूतनी से कुबेरा तक...इस पूरे हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी ये टॉप 5 मूवीज और सीरीज, फटाफट सेट कर लीजिए स्क्रीन

New OTT Release This Week (14 to 20 July 2025): ओटीटी पर हर बार कुछ नया होता है। हर हफ्ते की अपडेट लिस्ट देखकर ओटीटी लवर्स का दिल खुश हो जाता है। इस हफ्ते द भूतनी से लेकर कुबेरा तक कई शानदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं। अगर आप भी ओटीटी रिलीज लिस्ट देखकर एक्साइटेड हैं, तो फटाफट पॉपकॉर्न लेकर अपनी सीट पकड़ लीजिए। आइए जानें, 14 से 20 जुलाई 2025 तक ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-16, 17:37 IST
New OTT Release This Week 14 to 20 July 2025

OTT Release This Week (14 to 20 July 2025): जुलाई का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। ओटीटी के दीवानों के लिए इस हफ्ते भी बहुत कुछ खास होने वाला है। 14 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बहुत कुछ नया आने वाला है। कई शानदार फिल्में और सीरीज ओटीटी की दुनिया में आपका इंतजार कर रही हैं। अपने सोफे को कसकर पकड़ लीजिए और तैयार हो जाइए, ओटीटी और मनोरंजन की दुनिया में एक रोमांचक सफर के लिए लिए। इस हफ्ते ओटीटी पर नागार्जुन स्टारर फिल्म कुबेरा भी दस्तक देने वाली है। यही नहीं इसके अलावा भी कई धमाकेदार फिल्में आपका इंतजार कर रही हैं। आइए जानें,14 से 20 जुलाई 2025 तक ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं?

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट (OTT Releases This Week)

फिल्म/सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रिलीज डेट
कुबेरा प्राइम वीडियो 18 जुलाई 2025
द भूतनी जी5 18 जुलाई 2025
वीर दास: फूल वॉल्यूम नेटफ्लिक्स 18 जुलाई 2025
भैरवम जी5 18 जुलाई 2025
अनटैम्ड नेटफ्लिक्स 17 जुलाई 2025


कुबेरा (Kuberaa)

बॉक्‍स ऑफिस पर 88.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली फिल्म कुबेरा अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। नागार्जुन, धनुष और रश्‍म‍िका मंदाना इस फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म तिरुपति के एक भिखारी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की प्लॉटिंग बहुत ही जबरदस्त है। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है।

द भूतनी (The Bhootnii)

संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई। डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव ने इस फिल्म का डायरेक्श किया है। इसे आप इसी हफ्ते ओटीटी पर देख सकते हैं।

वीर दास: फूल वॉल्यूम (Vir Das: Fool Volume)

एमी अवॉर्ड जीत चुके कॉमेडियन और एक्‍टर वीर दास ओटीटी की दुनिया में अपने नए स्टैंड-अप शो के साथ आ रहे हैं। वीर दास इस शो में कॉमेडी के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर करने वाले हैं। हंसी का डोज लेने के लिए आप इस शो को देख सकते हैं।

भैरवम (Bhairavam)

तेलुगू फिल्म भैरवम में पूर्वी गोदावरी के एक गांव की पवित्र जमीन की कहानी है। फिल्म में लालच की जंग दिखाई गई है। फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। इसे आप अब ओटीटी पर देख सकते हैं।

अनटैम्ड (Untamed)

अनटैम्ड एक थ्रिलर फिल्म है, जो जंगल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें योसेमाइट नेशनल पार्क में होने वाली क्रूर घटनाओं का जिक्र होगा। कहानी में पार्क के छिपे रहस्यों को देखना काफी दिलचस्प होगा।

यह भी देखें- कौन थी सैन रेचल? ब्लैक ब्यूटी कैटेगरी में मिस वर्ल्ड बनने वाली मॉडल ने आखिर क्यों की आत्महत्या...कभी इंडस्ट्री में रंगभेद के खिलाफ उठाई थी आवाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP