
शैतान और क्रू दोनों ही इस साल की सुपरहीट फिल्म में से एक है। इन दोनों फिल्मों को दर्शक और फैंस ने खूब पसंद किया है। अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इसके अलावा हालही में थिएटरों में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर की फिल्म रिलीज हुई है। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। किसी कारण से यदि आपने इन दोनों फिल्मों का मजा सिनेमाघर में नहीं ले पाए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जल्दी ही ये दोनों ही सुपरहिट फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए देख लेते हैं, शैतान और क्रू की ओटीटी रिलीज डेट।

अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान जैसी बड़ी बजट वाली फिल्मों के बीच क्रू का क्रेज अभी तक दर्शकों और फैंस के बीच बना हुआ है। कम बजट में तैयार तब्बू, करीना कपूर और कृति की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। बता दें कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स रिलीज होने से पहले OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसे खरीद लिया है। इस बात का अंदाजा आप क्रू के पोस्टर में नेटफ्लिक्स के लोगो को देखकर लगा सकते हैं। फिलहाल अभी नेटफ्लिक्स ने क्रू की रिलीज डेट अनाउंस नहीं किया है। लेकिन रिलीज डेट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मई के पहले या दूसरे सप्ताह के बीच नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: क्या ऑफ एयर होने जा रहा है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल, जानिए क्या है वजह

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान 8 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। 31 मार्च तक फिल्म ने 138.77 करोड़ कमाई कर ली है। ऐसे में फैंस अब फिल्म के OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन और आर माधवन अपने फैंस के लिए गुड न्यूज लेकर आए हैं, बता दें कि शैतान की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। प्रेस जर्नल के रिपोर्ट के अनुसार शैतान 3 मई को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिलहाल यह किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Netflix से हटने वाली हैं ये खास फिल्में और वेब सीरीज, अगर नहीं देखी तो अभी देख लें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।