प्यार और रोमांस से भरपूर इन पाकिस्तानी ड्रामा को देखना न भूलें

पाकिस्तानी ड्रामा को आजकल लोग काफी पसंद कर रहे हैं, इसलिए आज हम आपके लिए चॉप पाकिस्तानी ड्रामा के नाम लाए हैं, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

 
best pakistani love story drama

इन दिनों भारतीय दर्शकों के बीच पाकिस्तानी ड्रामा काफी ट्रेंड कर रहा है। इंस्टाग्राम पर लोग पाकिस्तानी ड्रामा के छोटे-छोटे वीडियो क्लीप्स देखकर सर्च कर रहे हैं कि यह क्या है और इसे कहां देखा जा सकता है। ऐसे में यदि आप भी पाकिस्तानी ड्रामा और उनके स्टार्स के फैन हो रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ टॉप पाकिस्तानी सीरियल्स के बारे में बताएंगे। इन टॉप पाकिस्तानी ड्रामा को आपको जरूर देखना चाहिए...

मुझे प्यार हुआ था(Mujhe Pyaar Hua Tha)

बाबर महमूद की निर्देशन में बनी यह ड्रामा यू ट्यूब पर उपलब्ध है। इस ड्रामा में हानिया आमिर और वहाज अली ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस ड्रामा का गाना इंस्टाग्राम में बहुत ट्रेंड किया था। प्यार और रोमांस से भरपूर इस नाटक को आप जरूर देखें।

माई री (Mayi Ri)

माई री ड्रामा में एक 15 साल की लड़की एनी की कहानी दिखाई गई है, जिसमें उसे अपने हालातों और पिता से मजबूर होकर शादी करनी पड़ती है। सामाजिक मुद्दों पर बनी इस सीरियल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। प्यार, ड्रामा, रोमांस से भरपूर इस नाटक को आप यू ट्यूब पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Hania Amir Education: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं चर्चित पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर

फेयरी टेल सीजन 1 और 2 (Fairy Tale)

भारतीय दर्शकों के बीच पाकिस्तानी नाटक ने अलग ही जगह बनाई है। सीजन वन के सक्सेस के बाद फेयरी टेल की दूसरी सीजन भी आ चुकी है। शो में फरजाद का रोल हमजा सोहेल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं हया का किरदार सहर खान अदा कर रही हैं।

सिर्फ तुम (Sirf Tum)

पाकिस्तानी ड्रामा कलेक्शन में अगला नाम है सिर्फ तुम का, जिसमें हमजा सोहेल, मोहसिन अब्बास हैदर, अमोल बलोच और हिना अजीज लीड रोल में नजर आ रहे हैं। सीरियल की कहानी अबीर के इर्द-गिर्द है, जिसमें वह अपने बड़े परिवार के साथ रहने के लिए विदेश से आता है। जीवन के प्रति अबीर की सोच और प्राथमिकताएं उसके परिवार से बहुत अलग होती है और इसी संघर्ष को सीरियल में दिखाया गया है (पाकिस्तानी फिल्म)।

इसे भी पढ़ें: 30 की उम्र पार करने के बाद भी सिंगल हैं ये पाकिस्तानी हसीनाएं

इश्क मुर्शिद (Ishq Murshid)

इश्क मुर्शिद प्यार, रोमांस और राजनीतिक साजिश के अनूठे मिश्रण के साथ दर्शकों के लिए पेश किया गया है। सीरियल की कहानी एक सीधी सादी और मासूम लड़की के प्यार में पागल लड़के के ऊपर बनाई गई है। लड़की अमीर परिवार से होती है और वह अमीर लड़के से शादी नहीं करना चाहती, वहीं लड़का लड़की के प्यार को पाने के लिए अपनी पहचान को छुपाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP