'मर्डर' से लेकर 'गहराइयां' तक...प्यार नहीं, धोखे पर बनी हैं ये 8 फिल्में

रोमांटिक फिल्में देख-देखकर बोर हो गई हैं? तो अब उन बॉलीवुड मूवीज को ट्राई करें जिनमें प्यार में धोखे की कहानी दिखाई गई है। आइए, यहां जानते हैं कि बॉलीवुड की किन-किन फिल्मों में 'पति-पत्नी और वो' का रिश्ता देखने को मिलता है। 
image
image

ओटीटी ने एंटरटेनमेंट का मतलब ही पूरी तरह से बदल दिया है। मूड के हिसाब से अब हम कभी भी कोई भी फिल्म या शो देख सकते हैं। रोमांस और कॉमेडी फिल्में किसी भी मूड में देखी जा सकती हैं। लेकिन, अगर आप इस बार कुछ हटकर देखना चाहती हैं, तो प्यार में फरेब और धोखे पर बनी फिल्में ट्राई कर सकती हैं।

प्यार में धोखा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। आज हम ऐसी ही कुछ फेमस फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनमें पति, पत्नी और वो का रिश्ता देखने को मिलता है।

प्यार नहीं, धोखे पर बनी हैं ये 8 फिल्में

गहराइयां

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्या कारवा की फिल्म गहराइयां भी रोमांस और प्यार नहीं, बल्कि धोखे और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी, गहराइयां की कहानी में दीपिका का किरदार शादीशुदा होने के बावजूद किसी दूसरे के प्यार में पड़ जाता है। कमाल की बात यह है कि दीपिका के किरदार को जिससे प्यार होता है वह उसी की बहन का मंगेतर होता है। गहराइयां फिल्म की कहानी धोखे के साथ-साथ रिश्तों की उलझन को भी दिखाती है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

रुस्तम

Bollywood movies on extra marital affairs

अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज की फिल्म रुस्तम में प्यार में धोखा दिखाया गया था। इस फिल्म की कहानी एक नेवी ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है। नेवी ऑफिसर अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है लेकिन उसे एक दिन अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चलता है। इसके बाद, नेवी ऑफिसर उस शख्स का कत्ल कर देता है। अक्षय कुमार स्टारर रुस्तम फिल्म सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते पर नहीं, बल्कि देशभक्ति के मुद्दे भी दिखाती है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर पार्टनर के साथ देखना चाहते हैं रोमांटिक मूवी, यू ट्यूब पर फ्री में देखें ये 3 फिल्में

दो और दो प्यार

विद्या बालन, इलियाना डीक्रूज और प्रतीक गांधी की फिल्म दो और दो प्यार में भी रिश्तों की उलझन दिखाई गई है। फिल्म की कहानी में एक कपल के बीच खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, जिसकी वजह से दोनों का एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू हो जाता है। लेकिन, फिर कुछ ऐसा होता है कि दोनों के बीच रिश्ता ठीक हो जाता है और वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्म कर देते हैं। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

पति, पत्नी और वो

अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन की फिल्म पति, पत्नी और वो की कहानी भी प्यार में धोखे और फरेब पर बेस्ड है। फिल्म में एक मिडिल क्लास शख्स की कहानी को दिखाया गया है, जो पहले अपनी मैरिड लाइफ में खुश होता है। लेकिन, फिर उसकी लाइफ में एक लड़की की एंट्री होती है, जिससे वह प्यार करने लग जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब शख्स की पत्नी और गर्लफ्रेंड को उसके धोखे के बारे में पता लग जाता है। पति, पत्नी और वो फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

बीवी नंबर 1

which movies based on extramarital affairs

सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन की फिल्म बीवी नंबर 1 में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर देखने को मिलता है। इस फिल्म की कहानी में ड्रामा के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है। बीवी नंबर 1 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: साउथ की इन फिल्मों को हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं आप, जबरदस्त कहानी के साथ एक्शन का मिलेगा तड़का

हसीन दिलरुबा

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म में तापसी की विक्रांत से अरेंज मैरिज होती है। लेकिन, तापसी को शादी के बाद विक्रांत के दूर के कजिन से प्यार हो जाता है। हसीन दिलरुबा, लव और धोखे को मजेदार ट्विस्ट के साथ दिखाती है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

कभी अलविदा ना कहना

शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की फिल्म कभी अलविदा ना कहना भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी में शाहरुख खान (देव) और रानी मुखर्जी (माया) अपनी-अपनी शादी में खुश नहीं होते हैं, जिसकी वजह से दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब देव और माया के पार्टनर को सच पता चल जाता है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

मर्डर

मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की इस फिल्म ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। मर्डर फिल्म में मल्लिका और इमरान रिश्ते में होते हैं। लेकिन, मल्लिका की शादी किसी और से हो जाती है, जिसमें वह खुश नहीं होती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शादीशुदा मल्लिका की लाइफ में इमरान हाशमी की वापसी होती है। मर्डर फिल्म को यू-ट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP