OTT की दुनिया में हालही में भौकाल मचा देने वाला शो मिर्जापुर का सीजन 3 रिलीज हो चुका है। मिर्जापुर के सीजन रिलीज होने के बाद इस सीजन को दर्शक और फैंस से मिले जुले रिस्पांस मिला है। जहां सीजन 2 में मुन्ना भैया के कैरेक्टर की मृत्यु हो गई थी, वहीं तीसरे सीजन में और भी किरदारों की मौत का दृश्य दिखाई गई है। अब तीसरे सीजन को देखने के बाद दर्शक और फैंस के मन में यह सावल है कि क्या गुड्डू पंडित और कालीन भैया चौथे सीजन में लौटेंगे कि नहीं! यदि हां तो ये कब तक होगा और इसके चौथे सीजन का रीलीज डेट क्या होगा ये सब शो के एक एक्टर ने दिया है।
शबनम के किरदार में हैं शेरनवाज
शो में शबनम का किरदार अदा करने वाली शेरनवाज सैम जिजीना ने चौथे सीजन से जुड़े कुछ खुलासा किया है। मिर्जापुर के दूसरे और तीसरे सीजन में शेरनवाज शबनम लाला के रोल में है, जो ड्रग डीलर की बेटी है और तीसरे सीजन में खुद ड्रग डीलर है। मिर्जापुर सीजन पुरी तरह से मिर्जापुरके इर्द गिर्द घूमता है। गद्दी के लालच में हर किरदार कहीं न कहीं क्राइम के रास्ते पर है।
मिर्जापुर 4 से जुड़े खोले ये राज
शेरनवाज यानी शबनम ने बताया कि मिर्जापुर की कहानी को राइटर्स ने इस तरह से लिखी है कि सीजन के हर किरदार के साथ न्याय हो सके। शेरनवाज ने बताया कि मेकर्स सीजन में वो एलिमेंट्स जोड़ना चाहिए, जिससे लोगों के मन में सस्पेंस क्रिएट हो सके। इसके अगले सीजन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा है कि यह शो जल्द ही रिलीज होगा।
इसे भी पढ़ें: पंचायत सीरीज के इन डायलॉग्स को देख, हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप
शेरनवाज ने चौथे सीजन को लेकर कहा है कि इस सीजन का कहानी लिखना शुरू हो गया है। मेकर्स ने चौथे सीजन के लिए प्लॉट और बाकी चीजों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा शेरनवाज ने स्टोरी को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार भी कहानी में कुछ ऐसा लाएंगे, जो लोगों के बीच रोमांच पैदा कर सकता है। फैंस और दर्शक को चौथे सीजन में गुड्डू पंडित और कालीन भैया के सीन्स का इंतजार है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB, prime video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों