Rasika Dugal Qualification: वेब सीरीज का नाम आते ही 'मिर्जापुर' सीरीज का नाम आए, तो ऐसा कैसा हो सकता है। और भला हो भी कैसे नहीं इस वेब सीरीज में नजर आए सभी किरदारों की बेहतरीन एक्टिंग और उनकी कहानी ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। अभी तक 'मिर्जापुर' के कुल 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं। पहला सीजन 2018 में, दूसरा 2020 में और तीसरा सीजन 5 जुलाई, 2024 को रिलीज हुआ था। वहीं साल 2025 में इसके 4 सीजन के आगे का आगाज हो चुका है। एक्टर ही नहीं बल्कि इस वेब सीरीज में नजर आई रसिका दुग्गल की बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों को कायल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि एक्ट्रेस ओटीटी वर्ल्ड की बेहतरीन अदाकारा में से एक है। एक्टिंग ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस एजुकेशन के मामले में किसी से पीछे नहीं है। इस लेख में आज हम आपको रसिका दुग्गल की पढ़ाई और करियर के बारे में बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
17 जनवरी 1985 में जन्मीं रसिका दुग्गल भारतीय टेलीविजन की जानी-पहचानी अभिनेत्रियों में से एक है। रसिका दुग्गल का जन्म सर्किट हाउस एरिया, जमशेदपुर, झारखंड में जेसी दुग्गल और रवीन दुग्गल के घर हुआ था। उन्होंने साल 2004 में लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली से गणित में विज्ञान स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद डुगल ने सोशल कम्युनिकेशन मीडिया में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए सोफिया पॉलिटेक्निक और अभिनय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए एफटीआईआई में दाखिला लिया।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बसे शहरों के नाम पर बनी इन फिल्मों को जरूर करें अपनी वॉच लिस्ट में शामिल
रसिका दुग्गल ने पोस्ट ग्रेजुएशन में डिप्लोमा कोर्स हासिल किया। यह पढ़ाई उन्होंने देश के माने हुए इंस्टीट्यूट फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग में डिप्लोमा पूरा करके एक्टिंग की छोटी-छोटी बारिकियों बारीकियों को जाना, समझा और सीखा।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
साल 2007 में उन्होंने फिल्म 'अनवर' में एक छोटी भूमिका के साथ स्क्रीन पर शुरुआत की और 'नो स्मोकिंग' (2007), 'औरंगजेब' (2013), 'किस्सा' (2015), 'ट्रेन स्टेशन' (2015), 'तू है मेरा संडे' (2017) और 'हामिद' (2018) जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। वहीं साल 2018 में सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित जीवनी फिल्म मंटो में देखा गया, जहां उन्होंने मंटो की पत्नी सफिया की भूमिका निभाई थी।
View this post on Instagram
'मिर्जापुर' में नजर आए पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार शामिल हैं। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया और अली फजल गुड्डू पंडित के रूप में और दिव्येंदु शर्मा मुन्ना भैया के रूप में जाने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- Mirzapur The Film: अब बड़े परदे पर मचेगा भौकाल, कालीन-गुड्डू और मुन्ना भैय्या के बीच होगा जमकर बवाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- instag
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।