'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। यह टीवी के सबसे फेमस रियलिटी शोज में से एक है। अपने पसंदीदा सेलेब्स को खतरों से खेलते देखना फैंस को काफी पसंद आता है और यही वजह है कि रोहित शेट्टी का यह शो हमेशा चर्चा में रहता है। कलर्स टीवी पर बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी दोनों का ही फैंस को काफी इंतजार रहता है और इनके शुरू होने से कई हफ्तों पहले से कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो जाती हैं। बात अगर 'खतरों के खिलाड़ी 15' की करें, तो खबरें हैं कि फिल्मी परदे की एक हॉट हसीना इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं। बताया जा रहा है कि मल्लिका शेरावत को 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
क्या मल्लिका शेरावत बनेंगी 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा?
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मर्डर में हॉट सीन्स से हंगामा मचाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बन सकती हैं। मेकर्स की तरफ से उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस अक्सर अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स और सीन्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस,राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आई थीं। ऐसे में अगर मल्लिका की इस शो में एंट्री होती है, तो टीआरपी के मामले में शो को काफी फायदा मिल सकता है।
रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलते नजर आ सकते हैं ये सेलेब्स
'खतरों के खिलाड़ी 15' के जुलाई से ऑनएयर होने की खबरें हैं। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई नाम सामने आ चुके हैं। खबरों की मानें बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा को भी इस सीजन का ऑफर मिला है। इसके अलावा, ईशा मालवीय, रजत दलाल और दिग्विजय राठी के भी इस सीजन का हिस्सा बनने की खबरें हैं। बताया यह भी जा रहा है कि धनश्री वर्मा और अपूर्वा मखीजा को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। धनश्री, इन दिनों युजवेंद्र से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं और इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद अपूर्वा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा था। ऐसे में देखना होगा कि क्या ये दोनों शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं। बता दें कि अभी ऑफिशियली किसी भी कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के ये 2 कंटेस्टेंट्स बन सकते हैं Khatron Ke Khiladi 15 का हिस्सा, दमदार हो सकता है यह सीजन
आपको Khatron Ke Khiladi 15 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Colors Tv, Instagram/ Mallika Sherawat
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों