कभी Rajkummar Rao के पास खाने के नहीं थे पैसे, जानिए फेम मिलने से पहले कैसी थी हालत

आज राजकुमार राव बॉलीवुड में सफल एक्टर के तौर पर काम कर रहे है लेकिन एक जमाने में उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। 

 

rajkummar rao movies

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने कई दमदार फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए लोगों के दिल में एक अलग पहचान बनाई हैं। एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती हैं। यही कारण है कि आज उनके पास काम की कमी नहीं है। हालांकि आज हम आपको उनके स्ट्रगल दिनों के बारे में बताने वाले हैं।

इंडस्ट्री में कदम रखना राजकुमार राव के लिए नहीं था आसान

rajkummar rao

एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल दिनों के बारे में बात किया है। एक्टर ने कहा है कि कैसे उन्हे कुछ पैसों के लिए भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। बता दें हरियाणा के करने वाले राजकुमार राव के अंदर एक्टर बनने का सपना मनोज बाजपेयी को देखकर आया था। इस बात का खुलासा खुद राजकुमार राव ने किया था।

महज 12 रुपये में करते थे राजकुमार राव गुजारा

राजकुमार राव ने बताया कि एक समय वह 12 रुपये में अपने पेट भरते थे और कभी- कभी पैसे ना होने के कारण वह भूखे ही रहते हैं। हालांकि स्ट्रगल के दिनों में भी राजकुमार राव की मां ने उनका साथ काफी हद तक दिया था। यही कारण है कि आज सब कुछ होने के बाद भी राजकुमार राव के अंदर बिलकुल भी घमंड नहीं है और यही कारण है कि लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। एक्टर ने एक नहीं बल्किबैक-टू-बैक कई हीट फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं, एक्टर के पास कभी भी काम की कमी नहीं होती हैं। वह इंडस्ट्री के कई बड़ी एक्ट्रेस के साख काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-राजकुमार राव की Srikanth का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें कौन हैं श्रीकांत बोला जिनकी जिद ने रचा था इतिहास

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP