Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला मशहूर धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब फिर से दर्शकों के बीच वापसी कर रहा है। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि एकता कपूर द्वारा निर्मित इस धारावाहिक में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं। तब से ही फैंस इस धारावाहिक की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक लंबे समय तक प्रसारित हुआ था। इस धारावाहिक में स्मृति ने तुलसी और मिहिर ने अमर का किरदार निभाया था। बताया जा रहा है कि यह धारावाहिक 3 जुलाई 2025 को टेलीविजन पर अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करेगा। अब ऐसे में लोग पुरानी जोड़ी को दोबारा से देखने का इंतजार हैं। लेकिन क्या पुराने तुलसी और अमर का किरदार निभाने वाले पुराने कैरेक्टर नए सीजन में वापसी करेंगे या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि इसे लेकर अभी किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि सीजन 2 में क्या खास होने वाले हैं।
तुलसी के किरदार में कौन आएगा नजर?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मुख्य भूमिका तुलसी का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था। अब नए सीजन में क्या पुराने किरदार वापसी कर रहे हैं। क्या मेकर्स पुराने सभी किरदार को वापस लेकर आ रहे हैं या कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे बहुत सारे सवाल लोगों के मन में चल रहे हैं। तुलसी क किरदार में क्या स्मृति ईरानी की वापसी होगी या नहीं इस पर अभी भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में उनकी भूमिका के लिए 14 मिलियन रुपये प्रतिदिन फीस ऑफर की गई है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक उनके भुगतान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
सीजन की शूटिंग हो चुकी है शुरू
रिपोर्ट के अनुसार, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अगले सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही शूटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन में 150 एपिसोड होंगे। लेकिन मेकर्स ने कहा कि पहली सीरीज की कहानी 2,000 एपिसोड के आंकड़े को छूने से सिर्फ 150 एपिसोड से पीछे थी, जिसे अब वह फिर से लॉन्च करके पूरा करना चाहती हैं। पहला शो आठ साल तक चला और बहुत लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।
शो प्रमोशन में नजर आएंगे ये कलाकार
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के प्रमोशन को लेकर यह कहा जा रहा है कि मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना, जो पहले भी टीवी सीरीज़ में नजर आ चुकी हैं, कैमियो के लिए वापस आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार, वे शो के सीक्वल के लिए एक प्रोमो वीडियो बनाएंगे।'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के शो से लोगों के दिलों पर राज करने वाला अमर उपाध्याय यानी मिहिर'भूल भुलैया 2' और टीवी सीरीज 'डोरी' में नजर आ चुके हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों