
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म, भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। 1 नवंबर को रिलीज होने के 3 बाद 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। अगर आप इस फिल्म को घर बैठे आनंद लेना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि भूल-भुलैया-3 कब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 'भूल भुलैया 3' के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। इस फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स पर भी खूब चर्चा हुई और स्टार कास्ट ने नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया। उम्मीद है कि यह फिल्म दिसंबर 2024 के अंत में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी हालांकि अभी तक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। बता दें रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित मंजुलिका के रूप में नजर आ रही हैं। कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका को दोहरा रहे हैं। इससे पहले वह भूल-भुलैया के दूसरे भाग में रूह बाबा का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी रूह बाबा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मंजुलिका की सच्चाई का पता लगाने के लिए कोलकाता जाता है।
इसे भी पढ़ें- किरदार नहीं इस एक्टर का नाम सुन बॉबी देओल ने 'कंगुवा' के लिए भरी थी हामी, अभिनेता ने किया खुद खुलासा
View this post on Instagram
ऑक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 'भूल-भुलैया' की दोनों किस्तों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में 'भूल-भुलैया' की तीसरी फ्रेंचाइजी को लेकर लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे। 1 नवंबर दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने महज तीन दिनों में 107 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने अपना पहला 100 करोड़ रुपये का ओपनिंग वीकेंड हासिल कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, विद्या बालन अभिनीत इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में क्रमशः 35.5 करोड़ रुपये, 37 करोड़ रुपये और 33.5 करोड़ रुपये कमाए।
View this post on Instagram
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके अलावा एक्टर ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'भूल भुलैया 2' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
इसे भी पढ़ें- 'बाहुबली' स्टार प्रभास की ये हैं अपकमिंग फिल्में.. पुलिस से लेकर काल-भैरव तक, इन किरदारों में आएंगे नजर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।