गलती से भी देख ली ये इंडियन हॉरर मूवीज, तो दिन में भी अपने घर में लगने लगेगा डर...जानें नाम और कहानी

Indian horror movies in hindi: क्या आप भी हॉरर मूवीज देखना पसंद करते हैं? क्या आप हॉलीवुड की हॉरर मूवीज देख-देखकर थक गए हैं? तो यहां हम ऐसी इंडियन हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें एक बार देख लिया तो आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे और दिन में भी डर लगने लगेगा।
Indian horror movies on ott

Which is the no.1 horror movie in India: फिल्म देखने का मजा तब ही आता है जब उसमें सस्पेंस, ट्विस्ट और बैकग्राउंड म्यूजिक को इस तरह गूंथा गया हो कि कहानी खत्म होने के बाद भी दिमाग से न निकले। ऐसे तो हर दिन ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज होती रहती हैं, लेकिन हॉरर मूवीज की जब भी बात आती है तो फिल्मों के शौकीन लोगों की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर पहुंच जाती है।

अगर आप भी हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं और यह सोचते हैं कि दिन के उजाले में डर नहीं लगेगा, तो एक बार यहां जिन इंडियन हॉरर-थ्रिलर फिल्मों का नाम बताया गया है उन्हें देख डालिए। जी हां, इन फिल्मों में सिर्फ भूत-प्रेत और आत्माओं की कहानी नहीं है, बल्कि डर का ऐसा माहौल बनाया गया है जो दिमाग की हर तार को हिला देता है। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि आगे हम बताने जा रहे हैं उन इंडियन हॉरर फिल्मों के नाम जिन्हें देखकर आप रात में क्या दिन में भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे।

Aval (The House Next Door)

यह हॉरर-थ्रिलर फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस हॉरर फिल्म में आदित्य राव हैदरी के पति सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी और एंड्रिया जेरेमिया ने लीड किरदार निभाया है। कमाल की बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग तीन अलग-अलग भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ हुई है। इस फिल्म की कहानी कृष और लक्ष्मी नाम के एक कपल से शुरू होती है, जो अपने सपनों का घर लेते हैं और उसमें शिफ्ट होते हैं। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट यहीं से आता है कि और घर में शिफ्ट होने के साथ ही कपल अजीबो-गरीब चीजें एक्सपीरियंस करता है। अवल (द हाउस नेकस्ट डोर) की कहानी तब सीरियस मोड़ लेती है जब कपल अपने पड़ोसियों को बचाने के लिए भूत-प्रेत भगाने की क्रिया करते हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:हॉलीवुड की भयंकर डरावनी ये 6 हॉरर फिल्में देख सुबह-शाम जपने लगेंगी हनुमान चालीसा...जानें किस OTT पर हैं मौजूद

Yamakaathaghi

सुपरनेचुरल तमिल थ्रिलर फिल्म साल 2025 में रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी लीला नाम की एक ऐसी महिला पर बेस्ड है जो अपने पिता से झगड़े के बाद अचानक मर जाती है। लेकिन, कहानी में भयंकर ट्विस्ट तब आता है जब लीला का शरीर अंतिम संस्कार के लिए घर से निकलने से मना कर देता है। इस घटना के बाद हर कोई हैरान रह जाता है और लीला की मौत का रहस्य गहरा जाता है। इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 9.1 रेटिंग मिली है। फिल्म को Aha Tamil नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

Ezra

इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस और प्रिया आनंद ने लीड रोल निभाया है। 2017 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म की कहानी रंजन और प्रिया नाम के कपल पर बेस्ड है, जो कोच्चि शिफ्ट होते हैं और नया घर लेते हैं। अपने नए घर को सजाने के लिए प्रिया एक एंटीक बक्सा लेती है। लेकिन, जैसे ही वह बक्सा घर लाती है और उसे खोलती है तो एक आत्मा बाहर निकलती है और प्रिया पर अपना कब्जा कर लेती है। फिर कहानी की परतें खुलती हैं और पता चलता है कि प्रिया जो बक्सा लाई थी वह साधारण नहीं, बल्कि एक डायबुक बॉक्स है जिसमें मृत व्यक्ति की दुष्ट आत्मा थी। यह फिल्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

इसे भी पढ़ें:यदि आप भी हैं हॉरर फिल्मों के शौकीन, OTT पर फ्री में देखें ये बेहद डरावनी फिल्में

Bramayugam

साल 2024 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ब्रह्मयुगम की कहानी में जबरदस्त हॉरर और थ्रिलर का मिक्सचर देखने को मिलता है। इस फिल्म की कहानी 17वीं सदी के एक फेमस लोक गायक पर बेस्ड है, जो गुलामी से भागकर निकलता है लेकिन एक ऐसी हवेली में पहुंच जाता है। जहां उसकी मुलाकात रहस्यमयी रसोईए और हवेली के मालिक से होती है। लेकिन, इसके बाद गायक के साथ ऐसी-ऐसी चीजें होती हैं, जो उसकी जिंदगी पलटकर रख देती हैं। हॉरर फिल्म ब्रह्मयुगम ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP