IC814 'The Kandahar Hijack' Teaser Out: विजय वर्मा और नसीरुद्दीन शाह की सीरीज द कंधार हाईजैक का टीजर हुआ रिलीज

IC814 द कंधार हाईजैक का टीजर आउट हो चुका है। इस खास टीजर में विजय वर्मा और नसीरुद्दीन शाह नजर आ रहे हैं। 

 

ic the kandahar hijack teaser release date

अनुभव सिन्‍हा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' का आज टीजर आउट हो चुका है। रियल कहानी पर बनी यह सीरीज काफी धमाकेदार होने वाली है। इस सीरीज में आपको साल 1999 में हुए कंधार हाईजैक के बारे में दिखाया जाएगा। ऐसे में मेकर्स ने टीजर के साथ ही यह वेब सीरीज कब रिलीज होगी यह भी बता दिया है।

कैसा है द कंधार हाईजैक का टीजर?

करीब 1 मिनट के टीजर में काफी कुछ दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में साल 1999 में हुए द कंधार हाईजैक के बारे में दिखाया गया है। टीजर की शुरुआत विजय वर्मा से होती है जो बतौर पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आते है। हंसते-खेलते यात्रियों के साथ वह उड़ान भरते है और फिर दहशतगर्द विमान को कब्जे में ले लेते हैं। उनकी डिमांड होती है कि वह विमान को तभी रिहा करेंगे जब उनके साथियों को रिहा किया जाएगा। मंत्री के किरदार में पंकज कपूर नजर आते है।

द कंधार हाईजैक कब और कहां होगा रिलीज

टीजर सामने आने के बाद से ही इस टीजर की लोग काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है। टीजर में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार सितारे नजर आने वाले हैं। यह वेब सीरीज 29 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :नई वेब सीरीज को फ्री में देखने के लिए ट्राई करें ये वेबसाइट, अब नहीं खर्चने होंगे पैसे

कंधार हाईजैक क्या है

यह वेब सीरीज रियल कहानी पर बनी है। इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 को साल 1999 में अगवा कर लिया था। प्लेन को हाईजैक करने के बाद आतंकियों ने इस मौलाना मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख और मुस्‍ताक अहमद जरगर को रिहा करने की मांग की थी। इस दौरान करीब 178 यात्रियों की जान खतरे में थी। आज भी भारतीय यह हाईजैक नहीं भूल पाएं है।

इसे भी पढ़ें :Mirzapur 3 Review: जानिए इस सीजन में किसने मचाया भौकाल, पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP