जैसे-जैसे 2023 जा रहा है वैसे-वैसे 2024 में प्रीमियर के लिए सेट की गई वेब सीरीज की लिस्ट बनाई जा रही है। आप खुश हो सकते हैं, क्योंकि उनके पसंदीदा शो या वेब सीरीज लंबे इंतजार के बाद दूसरे या तीसरे सीजन को आखिरकार स्क्रीन पर लाया जा रहा है, इसमें चाहे एक्शन हो या फिर मनोरंजन और ड्रामा आदि से भरी कई वेब सीरीज साल 2024 में आने को तैयार हैं।
हालांकि, इस साल भी कुछ ऐसी दमदार परफॉर्मेंस हमें देखने को मिली कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेंचमार्क सेट हो गया। इस साल हमने अपारशक्ति खुराना, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर जैसे एक्टर्स के ओटीटी परफॉर्मेंस को सराहा, तो हमने सुष्मिता सेन की परफॉर्मेंस भी देखी।
अगर आपसे पूछा जाए कि इस साल कौन सी वेब सीरीज आपके लिए बहुत अच्छी रही, तो आपका जवाब क्या होगा? चलिए इस साल की बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट में से ही अपनी वेब सीरीज चुन लीजिए।
इस वेब सीरीज का पहले सीजन के साथ-साथ दूसरा सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसके बाद तीसरे सीजन का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि साल 2024 में इसका नया सीजन देखने को मिल सकता है।
इसमें कहानी दूसरे सीजन से शुरू होगी और नई तरीके से मनोज बाजपेयी और श्रीकांत तिवारी के जीवन को रेखांकित किया जाएगा। हालांकि, द फैमिली मैन नाम देखकर कई लोगों को लगा की इस वेब सीरीज की कहानी फैमिली टाइप की कहानी होगी।
इसे जरूर पढ़ें- साल 2024 में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, अभी से फैन्स कर रहे हैं इंतजार
मगर वेब सीरीज की कहानी एक परिवार से लेकर देश की रक्षा के इर्द गिर्द घूमती है। मनोज बाजपेयी ने तमाम सीजन में बेहद ही बखूबी तरीके से किरदार को निभाया है, जिसमें एक स्पाई की ऐसी कहानी दिखाई गई है, जो असाधारण काम करता है और आम लोगों की तरह बिल्कुल साधारण इंसान है।
साल 2024 में दिल्ली क्राइम वेब सीरीज के सीजन 3 के आने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, इसके दो सीजन आ चुके हैं, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। बता दें कि दिल्ली क्राइम वेब सीरीज साल 2012 में गैंगरेप की घटना पर आधारित वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से गैंगरेप के छह आरोपियों को पकड़ा था।
दिल्ली में हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था वह दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में रसिका दुग्गल, शेफाली शाह, राजेश तैलंग आदि कई एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं। अब देखना यह है कि आने वाले सीजन में कहानी क्या होगी और क्या दर्शकों को पसंद आएगी, यह तो हमें सीरीज आने के बाद ही पता चलेगा।
शाहिद कपूर की धमाकेदार वेब सीरीज फर्जी अगर आपने नहीं देखा है तो इसे एक बार जरूर देखें, क्योंकि इसके दूसरे सीजन का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसका दूसरा सीजन साल 2024 में आ सकता है।
यह सीरीज एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है। अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है तो आपको एक बार ही सही लेकिन इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए। यह सीरीज आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
एनिमल के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉबी देओल की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। इसलिए दर्शकों को आश्रम वेब सीरीज के सीजन 4 का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। दर्शक बॉबी देओल के किरदार को देखने के लिए बड़े बेताब हैं। कहा जा रहा है कि इसका चौथा सीजन साल 2024 में आ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- जनवरी में रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार फिल्में, पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं आप
हालांकि, तीसरे सीजन ने दर्शकों को एक आकर्षक क्लिफेंजर के साथ उत्सुक कर दिया था। इसलिए भी चौथे सीजन में बाबा निराला और परमिंदर, जिन्हें पम्मी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने निराला बाबा का नेगेटिव किरदार निभाया था। लोगों ने बॉबी देओल के कैरेट्र को कितना पसंद किया था कि पूरे सोशल मीडिया पर उनकी वाहवाही हुई थी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।