Top Suspense South Movies: बॉलीवुड-हॉलीवुड सिनेमा के साथ दर्शकों में साउथ की फिल्मों का भी अलग ही क्रेज है। फिल्म की स्टोरी से कलाकार, विजुअल, सांग्स सबकुछ दिल को छू जाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड से ज्यादा आजकल साउथ की मूवीज हिट हो रही हैं। सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर में इन फिल्मों के प्रति लोगों में दीवानगी देखने को मिलती है। साउथ की तमाम फिल्मों को हिंदी में भी रीमेक किया गया है, जो कि पर्दे पर हिट भी रहीं।
आइए, आज हम आपको साउथ की कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जो टॉलीवुड इंडस्ट्री में हिट और ब्लॉकबस्टर रहीं। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से ही इन फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की। इन फिल्मों में आपको खतरनाक सस्पेंस, मिस्ट्री, थ्रिलर और एक्शन का मेलजोल देखने को मिलेगा। यदि आपने भी अभी तक साउथ इंडस्ट्री की इन फिल्मों को देखने से मिस कर दिया है, तो एक बार जरूर इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख लें।
यू टर्न (U Turn)
साउथ मूवी यू-टर्न में आपको सुपर नैचुरल पॉवर के बारे में देखने को मिलेगा। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ लीड रोल में हैं। फिल्म में उन्होंने राधिका बक्शी नाम की एक जर्नलिस्ट का रोल निभाया है। इस कन्नड़ मूवी में राधिका बक्शी (अलाया एफ) ऐसे लोगों की स्टोरी कवर कर रही हैं, जो फ्लाईओवर पर यू टर्न लेने से पहले वहां मौजूद पत्थर के चलते दुर्घटना का शिकार होकर मौत का शिकार बन रहे हैं। इसके बाद एक सस्पेंस पैदा होने लगता है और जैसे-जैसे इस केस की जांच होने लगती है नए सिरे सामने आने लगते हैं। साथ ही, राधिका को वे मरे हुए लोग भी नजर आने लगते हैं। इसे आप जी5 या अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
रंगीतरंगा (RangiTaranga)
कन्नड़ फिल्म रंगीतरंगा भी एक मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी खतरनाक फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक लेखक की पत्नी को बार-बार डरावने सपने आने पर बेस्ड है। इसके अलावा, इस महिला के जीवन में ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिनका संबंध उसके पति के अतीत से जुड़ा है।
फोरेंसिक (Forensic)
साल 2020 में रिलीज हुई यह फिल्म मलयालम फिल्म का रीमेक है। यह भी एक थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर फिल्म है। फिल्म की कहानी सीरियल किलिंग के मामले पर आधारित है। इसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम अपने टैलेंट से अपराधी को पकड़ते हैं। यह मूवी आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी। फिल्म में आपको विक्रांत मेसी, राधिका आप्टे, रोहित रॉय और प्राची देसाई नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें :'देवरा' से लेकर 'विस्वम' तक, नवंबर में OTT पर लगेगा इन साउथ फिल्मों का मेला
रत्सासन (Ratsasan)
यह भी साउथ की खतरनाक फिल्मों में से एक है। इसे हर किसी को एक बार जरूर देखनी चाहिए। रामकुमार द्वारा डायरेक्ट इस मूवी में एक इस व्यक्ति की कहानी दिखाई है, जो फिल्म मेकर बनना चाहता है, लेकिन इस बीच उसके पिता की हत्या हो जाती है और वह पुलिसवाला बन जाता है। इस दौरान उसका सामना एक ऐसे साइको कॉलर से होता है जो स्कूल की बच्चियों का अपना निशाना बनाता है। ये मूवी डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDB
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों