नए साल के पहले वीक में जरूर देखें ये खास कोरियन वेब सीरीज

नए साल के पहले वीक में आप भी कुछ खास कोरियन वेब सीरीज को हिंदी में देख सकती हैं। 

 

korean web series

नए साल के पहले वीक में कुछ नया करना है तो आप अपनी फैमिली के साथ कोरियन हिंदी वेब सीरीज भी देख सकती हैं। इन दिनों कोरियन वेब सीरीज की काफी ज्यादा तारीफ होती हैं। कोरियन वेब सीरीज की कहानी काफी दमदार होती हैं। यहीं कारण है कि अब हिंदी वेब सीरीज से ज्यादा लोग कोरियन वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं।

किंगडम (Kingdom)

साल 2019 में रिलीज हुई कोरियन वेब सीरीज को आप चाहे तो हिंदी में देख सकती हैं। किंगडम के 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। किंगडम के तीनों सीजन को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकती हैं। इस सीरीज की कहानी काफी जबरदस्त हैं।

द हेयर (The Heirs)

ली मिन-हो की यह खास वेब सीरीज आप चाहे तो नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। एक ऐसा कपल जो अपने पेरेंट्स से सेपरेट होकर अपनी लाइफ जी रहे होते हैं। वह खुश भी रहते हैं, हालांकि उनकी लाइफ में कुछ ऐसा होता है कि उनकी पूरी लाइफ ही बदल जाती हैं।

स्वीट होम (Sweet Home)

फैमिली ड्रामा पर बनी यह खास कोरियन वेब सीरीज को आप चाहे तो हिंदी में भी देख सकती हैं। स्वीट होम की कहानी काफी जबरदस्त है। अगर आप पारिवारिक वेब सीरीज की तलाश में हैं तो आपको यह खास वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें-फ्री में देखें सस्पेंस से भरपूर ये 5 वेब सीरीज

द किंग (The King)

अतीत और वर्तमान पर बनी यह खास वेब सीरीज आप चाहे तो हिंदी में अपनी फैमिली के साथ इस वीक देख सकते हैं। अतीत और वर्तमान पर बनी यह खास कहानी को जितनी बार देखा जाए उतना कम है। इस खास वेब सीरीज को आप हिंदी में देख सकती हैं।

यह भी पढ़ें-Popular Web Series: इन वेब सीरीज की कहानी है बेहद दिलचस्प, देखें लिस्ट

क्रैश लैंडिंग ऑन यू (Crash Landing On You)

साउथ कोरियन की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' अगर आपने नहीं देखा तो एक बार इस सीरीज को आप जरूर देख लें। सक्सेसफुल बिजनेस वुमन पर बनी यह खास वेब सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP