herzindagi
image

Upcoming OTT Release: दो पत्ती से CTRL तक, अक्टूबर में OTT पर लगेगा नई फिल्मों और सीरीज का मेला

अक्टूबर में ओटीटी पर बैक-टू-बैक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इनमें अनन्या पांडे की कंट्रोल से लेकर कृति सेनन की दो पत्ती तक शामिल हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-01, 17:24 IST

अक्टूबर में त्योहारों के साथ-साथ ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज का मेला लगने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अनन्या पांडे से लेकर कृति सेनन तक, अक्टूबर में कई बड़ी एक्ट्रेस की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। तो फिर देर किस बात की है, आइए यहां जानते हैं कि अक्टूबर में रोमांटिक, कॉमेडी, क्राइम, सस्पेंस-थ्रिलर और एक्शन से भरपूर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी की दुनिया में दस्तक देने वाली हैं।

अक्टूबर में OTT पर रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में-सीरीज

गोट

सुपरस्टार विजय थलपति की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम- गोट सिनेमाघरों में बवाल काटने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 3 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 

अमर प्रेम की प्रेम कहानी

आदित्य सील और सनी सिंह की अमर प्रेम की प्रेम कहानी एक रोमांटिक कॉमेडी है। इस फिल्म की कहानी में अमर (सनी सिंह) को प्रेम (आदित्य सील) से प्यार हो जाता है। लेकिन, अमर के परिवार वाले उसकी शादी फिक्स कर देते हैं। फिल्म की कहानी किस तरह से मोड़ लेती है, यह आप 4 अक्टूबर को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

upcoming web series in October

CTRL

अनन्या पांडे की नई फिल्म CTRL भी नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर के महीने में स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म की कहानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इर्द-गिर्द घूमती है। CTRL में अनन्या पांडे ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसकी पूरी पर्सनल लाइफ AI के कंट्रोल में आ जाती है। यह फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 

इसे भी पढ़ें: फादर्स से गुल्लक तक...इन 7 कॉमेडी वेब सीरीज को देख हंसते-हंसते पकड़ लेंगी पेट, बोरियत होगी छूमंतर

यह विडियो भी देखें

द ट्राइब

इस फिल्म की कहानी 5 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की लाइफ पर बेस्ड है। द ट्राइब में अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे भी नजर आने वाली हैं। इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। द ट्राइब 4 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

दो पत्ती

शशांक चतुर्वेदी डायरेक्टेड और कृति सेनन प्रोड्यूस्ड फिल्म दो पत्ती भी अक्टूबर के महीने में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। दो पत्ती में कृति सेनन का डबल रोल देखने को मिलने वाला है। फिल्म में कृति सेनन के साथ काजोल भी दमदार अवतार में नजर आएंगी। दो पत्ती 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 

upcoming movies on ott

द बकिंघम मर्डर्स

करीना कपूर स्टारर फिल्म द बकिंघम मर्डर्स सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने करीना कपूर स्टारर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की है। लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो द बकिंघम मर्डर्स अक्टूबर में ओटीटी पर आ सकती है। 

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें फैमिली ड्रामा से भरपूर ये वेब सीरीज

मानवत मर्डर्स

यह एक रियल लाइफ घटना पर बेस्ड क्राइम-थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में आशुतोष रोवारिकर 70 के दशक की हत्याओं की गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे। यह सीरीज 4 अक्टूबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

सलेम्स लॉट

अगर आपको हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखने में डर नहीं लगता है, तो यह आपके लिए परफेक्ट वीकेंड वॉच हो सकती है। सलेम्स लॉट की कहानी बेन मीयर्स नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 20 साल के बाद उस जगह लौटता है, जहां उसका जन्म हुआ था। यह सीरीज 3 अक्टूबर को मैक्स नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

द सिग्नेचर

अनुपम खेर स्टारर फिल्म द सिग्नेचर 4 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी, अनु कपूर और रणवीर शौरी ने लीड रोल निभाया है। यह मराठी फिल्म अनुमती की हिंदी रीमेक है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB and Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।