Bottle Radha OTT Release: फिल्म 'बॉटल राधा' ओटीटी पर कब होगी रिलीज...जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

Bottle Radha Film OTT Release Date: साउथ की कॉमेडी फिल्मों का जादू सभी जगह छाया हुआ है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बॉटल राधा को काफी पसंद किया गया। अब फिल्म बॉटल राधा ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। अगर आप भी इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो आइए जानें बॉटल राधा कब और कहां रिलीज होगी? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-20, 12:56 IST
Bottle Radha Film OTT Release Date

Bottle Radha OTT Release: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कॉमेडी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। आज के समय में लोग हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ मूवीज देखना पसंद कर रहे हैं। गुरु सोमसुंदरम की फिल्म बॉटल राधा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म बीते महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। बड़े पर्दे के बाद आप फिल्म बॉटल राधा अपने डिजिटल डेब्यू के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। फिल्म जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। आइए जानें, बॉटल राधा किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होने वाली है?

बॉटल राधा कब होगी रिलीज

साउथ की कॉमेडी फिल्म बॉटल राधा 21 फरवरी को ओटीटी पर दस्त देने वाली है। इसकी स्ट्रीमिंग अहा तमिल पर होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक्स हैंडल पर इसकी रिलीज को लेकर अनाउंसमेंट की गई है। पोस्ट में लिखा गया, "बोतल राधा वरुगिरार वाझी विदुंगा नानबारागले!! बॉटल राधा का प्रीमियर 21 फरवरी से केवल नम्मा पर होगा"

क्या है बॉटल राधा की कहानी

बॉटल राधा फिल्म की कहानी बहुत ही मजेदार है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में राधा मणि की कहानी दिखाई गई है। राधा मणि एक बहुत ही मेहनती निर्माण फोरमैन है, जो अपने प्यार से बेहद प्यार करता है। हालांकि, आगे चलकर उसकी शराब की लत सबकुछ खराब कर देती है। उसकी शराब की लत के चलते उसके रिश्ते भी खराब हो जाते हैं। उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया जाता है। उसकी सहमति के बिना ऐसा किया जाता है। इसके बाद ही कहानी में आता है ट्विस्ट। फिल्म में एक इंसान के नशे के लत से निकलने की कोशिशों को दिखाया गया है। साथ ही वह कैसे अपना नया जीवन शुरू करता है, यह भी देखने को मिलता है।

इन कलाकारों ने किया काम

फिल्म बॉटल राधा में जॉन विजय, मारन, एंटनी, परी इलावाझगन, अरुमुगावेल, अभि रमैया, जेपी कुमार, केएस करुणा प्रसाद, मलाथी अशोक नविन, सुहासिनी संजीव, सिरंजीवी, ओवियार सोव जैसे सितारों ने साथ में काम किया है। वहीं, फिल्म में गुरु सोमसुंदरम ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी दिनाकरन शिवलिंगम ने ही लिखी है, साथ ही उन्होंने इसे निर्देशित भी किया है। फैंस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वीकेंड पर आप इसका मजा ले सकते हैं।

यह भी देखें-OTT पर देखना चाहते हैं उर्वशी रौतेला की 'Daaku Maharaaj'...जानें फिल्म कब और कहां होगी रिलीज?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP