Bigg Boss 19 Contestant List: इस महीने होगा नए सीजन का प्रीमियर, कई बड़े सेलिब्रिटीज बन सकते हैं शो का हिस्सा...यहां देखें फुल कंटेस्टेंट लिस्ट

बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो आउट हो गया है। यह सीजन 24 अगस्त से ऑनएयर होगा। शो में इस बार भी कॉन्ट्रोवर्सी और धमाकों का तड़का लगने वाला है और प्रोमो में बताया गया है कि इस बार घर में बिग बॉस की नहीं, घरवालों की सरकार चलेगी। अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार घर में कौन-से सेलिब्रिटीज नजर आएंगे, तो हम आपके लिए फुल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
image
image

कल शाम बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो आउट हुआ है। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोमो में सलमान खान ने अपने धमाकेदार अंदाज में सीजन का अनाउंसमेंट किया है। इस सीजन में बिग बॉस की नहीं, बल्कि घरवालों की सरकार चलेगी। प्रोमो आने के बाद से शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है और फैंस जानना चाहते हैं कि इस सीजन में कौन-से सेलिब्रिटीज बिग बॉस के घर में लॉक होने वाले हैं। यहां हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी, ममता कुलकर्णी, कृष्णा श्रॉफ और अपूर्वा मुखीजा समेत कई हसीनाएं इस साल शो का हिस्सा बन सकती हैं। शो में इस बार भी कॉन्ट्रोवर्सी और धमाकों का तड़का लगने वाला है। खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस के घर में सेलिब्रिटीज 3 नहीं बल्कि 5 महीने के लिए लॉक होने वाले हैं। बिग बॉस ओटीटी के अगले सीजन की जगह सीधे बिग बॉस 19 ही आएगा। यह बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन होगा। चलिए नजर डाल लीजिए Bigg Boss 19 की Contestant List पर।

Bigg Boss 19 Contestant List (बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट लिस्ट)

राम कपूर-गौतमी कपूर टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर कपल, कई बड़े शोज में कर चुके हैं काम
शशांक व्यास बालिका वधू में जगिया का किरदार निभाकर बनाई पहचान
मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निभा रही हैं बबीता का रोल
हबुबू एआई डॉल
खुशी दुबे 'आशिकाना' और 'जादू तेरी नजर' जैसे डेली सोप्स का हिस्सा
अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर- इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से बटोरीं थी सुर्खियां
शरद मल्होत्रा बनूं मैं तेरी दुल्हन और नागिन समेत कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा
मून बनर्जी कई पॉपुलर डेली सोप्स का रही हैं हिस्सा
कृष्णा श्रॉफ जैकी श्रॉफ की बेटी इंफ्लुएंसर

बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो हुआ आउट

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो आउट हो चुका है। शो इस बार 24 अगस्त से ऑनएयर होगा। इसके पिछले ज्यादातर सीजन का प्रीमियर अक्टूबर में होता था, ऐसे में इस बात की उम्मीद लग रही है कि शायद यह सीजन वाकई 3 नहीं बल्कि 5 महीने चलने वाला है। बात अगर कंटेस्टेंट्स की करें तो सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट के मुताबिक, कई बड़े नाम इस बार शो का हिस्सा बन सकते हैं। एआई जॉल हबुबू के भी शो में नजर आने की उम्मीद है।

बिग बॉस 19 में शिरकत कर सकते हैं ये सेलिब्रिटीज

View this post on Instagram

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल राम कपूर-गौतमी कपूर भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। इससे पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन समेत कई कपल्स इस शो में भाग ले चुके हैं। इसके अलावा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'कसम तेरे प्यार की' जैसे हिट शोज में काम कर चुके शरद मल्होत्रा के शो का हिस्सा बनने की अटकलें भी जोरों पर हैं। कलर्स टीवी में जगदीश का रोल प्ले करने वाले शशांक व्यास भी बिग बॉस में दिख सकते हैं। 'आशिकाना' और 'जादू तेरी नजर' की एक्ट्रेस खुशी दुबे भी इस बार सलमान खान के शो में नजर आ सकती हैं।


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या बिग बॉस के अगले सीजन पर लगने वाला है ब्रेक? सलमान खान के शो को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट


Bigg Boss 19 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Courtesy: Instagram/Bigg Boss Fan Page, Colors TV

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बिग बॉस 19 कौन होस्ट करेगाखब

    खबरों की मानें तो बिग बॉस 19 को सलमान खान होस्ट करेंगे। इस महीने शो का प्रोमो शूट होगा और जुलाई-अगस्त में शो टेलीकास्ट होगा।