
तान्या मित्तल को अगर बिग बॉस 19 का सबसे चर्चित सदस्य कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। उनकी अमीरी की कहानियां हों, घर में मौजूद हर चीज से बात करने की आदत या अजीबोगरीब हरकतें, इन सबके चलते वो पूरे सीजन में सुर्खियों में रहीं। शायद ही कोई ऐसा वीकेंड रहा होगा जिस पर उनके बारे में बात नहीं हुई है। सलमान खान ने भी कई बार तान्या की हरकतों पर चुटकी ली। घर के अंदर तान्या हमेशा यही कहती नजर आईं कि सभी की देखभाल करना और कभी ऊंची आवाज में बात न करना उनकी आदत है, लेकिन बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद तान्या ने गिरगिट की तरह अपना रंग बदल दिया है। बिग बॉस 19 को खत्म हुए अभी केवल 3 दिन ही हुए हैं, लेकिन तान्या ने अपनी पर्सनालिटी में 360 डिग्री का टर्न ले लिया है। तान्या न केवल पैपराजी पर भड़कती नजर आई हैं, बल्कि उन्होंने फैंस से वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत भी मांगी है और एक खास शख्स से अपना रिश्ता तोड़ लिया है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे तान्या मित्तल ने पूरी तरह अपने तेवर बदल लिए हैं?
View this post on Instagram
तान्या मित्तल और नीलम गिरी का बॉन्ड बिग बॉस 19 की शुरुआत में काफी अच्छा था हालांकि, बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। तान्या ने बिग बॉस 19 के फिनाले में कहा था कि वो बाहर जाकर नीलम से दोस्ती रखना चाहेंगी लेकिन इसका बिल्कुल उलट हुआ। तान्या ने नीलम को अनफॉलो कर दिया। इस बारे में बात करते हुए तान्या ने कहा कि उन्होंने घर से बाहर आकर कई इंटरव्यूज देखे हैं और नीलम ने उनके बारे में काफी कुछ ऐसा कहा है जो उन्हें पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि नीलम ने उन्हें नकली और फर्जी कहा है और यह उनका नेचर है कि अगर कोई उनकी बुराई करेगा तो वो उससे रिश्ता नहीं रखेंगी।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल, सिद्धिविनायक दर्शन के लिए पहुंची थीं और यहां वो पैपराजी पर भड़कती हुईं नजर आईं। पैपराजी ने उनके बॉडीगार्ड को बाउंसर कहा तो तान्या ने तीखे शब्दों में उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा। तान्या ने कहा कि वो उनके भाई जैसे हैं और पैपराजी उन्हें नाम लेकर बुलाएं, बाउंसर न कहें। इसके अलावा तान्या एक वीडियो में अपने ड्राइवर पर भी भड़कती नजर आईं थीं। इन वीडियोज के वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि तान्या को अब एक्टिंग बंद कर देनी चाहिए।
तान्या मित्तल को बिग बॉस 19 के घर में एकता ने एक्टिंग का ऑफर दिया था। अब इसे लेकर तान्या ने कहा है कि वो इस बारे में अपनी फैमिली से बात करेंगी और अगर अगर वो इसे मंजूरी देते हैं, तो ही वो एक्टिंग करेंगी वरना बिल्कुल नहीं करेंगी क्योंकि उनके लिए उनके पेरेंट्स ही भगवान हैं।
बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब देखना होगा कि आगे किसके हाथ कौन-सा प्रोजेक्ट लगता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें