Vivian Dsena: बिग बॉस के घर में कई बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसकी ऑडियन्स को उम्मीद भी नहीं होती है। कल के एपिसोड में अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट करना भी कुछ ऐसा ही था। अविनाश और विवियन डीसेना का रिश्ता घर में काफी मजबूत माना जाता है और विवियन अक्सर अविनाश को सपोर्ट करते नजर आए हैं। कल अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करते हुए भी कहा कि वे दोनों हमेशा भाई रहेंगे। लेकिन, उसके बाद उनका विवियन को इस तरह बिना किसी ठोस वजह से नॉमिनेट करना फैंस को समझ नहीं आया। इस बात को लेकर अविनाश को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होना पड़ा और फैंस ने उन पर दोस्त को धोखा देने का इल्जाम लगा डाला। हालांकि, विवियन ने नॉमिनेशन के बाद कुछ खास रिएक्ट नहीं किया। इसी बीच, सोशल मीडिया पर विवियन ने एक ऐसा कारनामा किया है, जो पहले बिग बॉस के किसी कंटेस्टेंट ने नहीं किया। साथ ही, बिग बॉस की एक एक्स विनर भी उनके सपोर्ट में उतरी हैं। चलिए, आपको बताते हैं इनसाइड स्टोरी
सोशल मीडिया पर विवियन को मिल रहा है जबरदस्त सपोर्ट
View this post on Instagram
विवियन डीसेना को इस वक्त सोशल मीडिया पर फैंस जबरदस्त सपोर्ट कर रहे हैं और #BBKingVivian हैशटैग के साथ, लगभग 1 मिलियन से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं। यह बिग बॉस के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो पहले किसी कंटेस्टेंट के नाम नहीं हुआ है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और फैंस विवियन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
रुबीना दिलैक ने भी किया विवियन को सपोर्ट
बिग बॉस 14 की विनर और शक्ति सीरियल में विवियन की को-स्टार रही रुबीना दिलैक ने भी विवियन को सपोर्ट किया है। रुबीना ने इंस्टा स्टोरी में विवियन को सपोर्ट करते हुए लिखा कि कैसे उनके सीजन में उन्हें सबसे ज्यादा नॉमिनेट और टारगेट किया गया था। उन्होंने लिखा कि वह सीजन की सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड और टारगेटेड कंटेस्टेंट थी और उनका कोई पीआर भी नहीं था, जो उनके लिए आवाजा उठाता। रुबीना ने इस बात का भी जिक्र किया कि यह जनता का शो है, जनता जनार्दन है और वह आपको कभी निराश नहीं करती है।
आपको विवियन डीसेना आपको कितने पसंद आ रहे हैं और क्या आपको भी लगता है कि वह शो जीत सकते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Instagram/ Vivian Dsena,Jio Cinema
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों